प्रतापगढ़ जिले में भीम आर्मी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष में निकाली भव्य वाहन रैली

प्रतापगढ़ जिले में भीम आर्मी ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष में निकाली भव्य वाहन रैली
प्रतापगढ़ जिले भर में हुए बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम जिसमें भीम आर्मी ने जागरूकता के लिए निकाली वाहन रैली दिया एकता एवं समरसता का संदेश।
जगह जगह हुआ भीम आर्मी का भव्य स्वागत
इस अवसर पर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष गोविंद मेघवाल ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखकर सभी धर्म संप्रदाय के लिए एक सा कार्य किया है कि सभी हंसी-खुशी आपसी समरसता के साथ भारत देश में रहे। क्योंकि यह भारत देश सभी का है उन्होंने बहु जनों को गुलामी की जंजीरों से बाहर निकाला था। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की कलम की ही देन है कि आज सभी बहुजन मान और सम्मान के साथ जी रहे हैं। हर स्त्री को आज मान सम्मान हर क्षैत्र में बराबरी का अधिकार बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की देन है।
भीम आर्मी की नीले ध्वज के साथ भव्य रैली अरनोद कस्बे से होते हुए प्रतापगढ़ जिले में होते हुए वर मंडल ग्राम तक गई एवं गांव वरमंडल में आंबेडकर वाहन रैली निकाली गई व भीम आर्मी एकता मिशन बोर्ड लगाया गया एवं भीम जयंती मनाई गई।
इस वाहन रैली में भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष गोविंद व भीम आर्मी के पदाधिकारी साथ में उपस्थित रहे। वर मंडल से गोर्वधन जिला मंत्री भीम आर्मी विनोद सुरेन्द्र,गणपत कारू लाल बालू भगवती लाल भारत देवी लाल वर्डिचंद भागीरथ सुरेश वर्डिचंड समस्त भीम आर्मी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।