प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ जिले में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा 15 दिसंबर गुरुवार से प्रारंभ

प्रतापगढ़ ।15 दिसंबर 2022 गुरुवार से प्रतापगढ़ जिले के प्रसिद्ध देवस्थान श्री रोकडिया हनुमान जी झांसडी में संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजन 15 दिसंबर 2022 गुरुवार से 21 दिसंबर 2022 बुधवार तक आयोजित होगा मल मास के पावन अवसर पर श्री रोकडीया हनुमान जी एवं एकलिंग नाथ जी के पावन सानिध्य में गुरु कृपा से स्वामी श्री 1008 नित्यानंद महाराज सत्संग मंडल के द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन कथा व्यास पंडित जगदीश शास्त्री के मुखारविंद से होगा। कथा स्थान श्री रोकडिया हनुमान मंदिर झांसडी और समय प्रातः 11:30 से दोपहर 3:30 तक रहेगा अतः सभी धर्म प्रेमी सज्जन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म का लाभ लेवे।