प्रतापगढ़ जिले में सफाई व्यवस्था बेहाल गंदगी के ढेर को छुपाने को जला दिया जाता है कूड़े का ढेर जिला कलेक्टर के आदेश कि उड़ रही धज्जियां

प्रतापगढ़ जिले में सफाई व्यवस्था बेहाल गंदगी के ढेर को छुपाने को जला दिया जाता है कूड़े का ढेर जिला कलेक्टर के आदेश कि उड़ रही धज्जियां
नगर परिषद एवं सभापति भाग रहे अपनी जिम्मेदारी से
घर घर कचरा संग्रहण कि गाड़ीयां भी है बंद।
क्या प्रशासन , नगर परिषद एवं सभापति जिले वासियों के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने का कर रहे इंतजार।
कूड़े के ढेर से निकलने वाली जहरीली गैस से होगी गंभीर रूप से कई बीमारियां
राजनीतिक उठापटक की भेंट चढ़ गए प्रतापगढ़ वासी इसमें क्या है शहरवासियों का दोष की जिला कलेक्टर के आदेश भी हुए हवा हवाई।
नहीं है प्रतापगढ़ शहर में सफाई व्यवस्था माकूल। सफाई व्यवस्था के नाम पर चल रही है खानापूर्ति सभापति एवं नगर परिषद है आंखें मूंदे और इसी के मद्देनजर प्रतापगढ़ जिले में अल सुबह से रात्रि तक जलते रहते हैं कूड़े के ढेर हर जगह पड़ा रहता है कूड़ा एवं करकट लगे हुए गंदगी के ढेर प्रतापगढ़ शहर के बाईपास नंद मार्ग को बना रखा है कचरा मार्ग। इसी मार्ग पर है सभापति के पति का ऑफिस जिसके सामने भी लगा रहता है गंदगी का अंबार आखिर सफाई के नाम पर क्यों जला दिया जाता है कूड़े का ढेर।