राजस्थान
प्रतापगढ़ थड़ा-नीमच रोड़ के घटिया निर्माण को लेकर सांसद जोशी को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़। शहर को मध्यप्रदेश के निमच से जोड़ने वाली सड़क के घटिया निर्माण कार्य के संबंध में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय सांसद चंद्रप्रकाश जोशी को प्रतापगढ़ से मध्य प्रदेश सीमा तक नीमच रोड का निर्माण कार्य चल रहा है वह कार्य उचित मापदंडों के अनुसार नहीं हो रहा है। सड़क की साइडे पुरानी सड़क के निकले रामटेरियल से भरी जा रही है। इस संबंध में प्रतापगढ़ प्रवास के दौरान आए सांसद को एक ज्ञापन प्रतापगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, जिला उपाध्यक्ष बगदीराम पाटीदार, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राव ने ज्ञापन देकर निर्माण कार्य में हुई अनियमितता की जांच कराकर अच्छी क्वालिटी से सड़क निर्माण करवाने का आग्रह किया गया।