प्रतापगढ़ नगर परिषद के सफाई ठेकेदार और सफाई कर्मी लगातार कर रहे हैं मनमानी:पार्षद शेख

प्रतापगढ़ नगर परिषद के सफाई ठेकेदार और सफाई कर्मी लगातार कर रहे हैं मनमानी: पार्षद शेख
प्रतापगढ़ शहर में लगातार बिगड़ती हुई सफाई व्यवस्था को देखते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति में वार्ड नंबर 34 के पार्षद शाकिर शेख ने बताया कि सभी वार्डों में सफाई कर्मी और ठेकेदार बस लीपापोती कर रहे हैं जिससे जनप्रतिनिधि सहित आम जनता में भारी रोष है। नगर परिषद में नियम अनुसार सफाई कर्मियों को दिन में और सुबह दोनो समय सफाई व्यवस्था करना है किंतु इस प्रकार बिल्कुल कार्य नहीं हो रहा है।
यही नहीं विधायक रामलाल मीणा द्वारा कई बार सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश भी दे दिए गए उसके बावजूद विधायक के आदेशों की अवहेलना की जा रही है जिस प्रकार नगर परिषद में जो अधिकारी बिल्कुल जनता की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। जुलूस, शादी ब्याह, का वक्त एवं महीना चल रहा है जिससे आमजन भी परेशान हो रहा है।
ठेकेदारों ने नियम अनुसार जिन सफाई कर्मियों की सरकारी नौकरी है उन लोगों को नहीं लगा कर उनकी जगह अन्य लोगों को कार्य पर भेज कर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही सफाई कर्मियों को बिल्कुल भी किसी का खयाल है और ना ही किसी का डर है अपनी मनमानी में इतना मदहोश हो गए हैं किसी भी आमजन की सुनने को तैयार नहीं है।
मेरा नगर परिषद एवं नगर परिषद के जिम्मेदारों से निवेदन है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जो फर्म और ठेकेदारों है उनका लाइसेंस तुरंत निरस्त किया जाए और नए टेंडर जारी कर प्रतापगढ़ शहर की सफाई व्यवस्था के मामले में सुधार करें ताकि आम जनता को राहत मिल सके और जो सफाई कर्मी समय के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं उनको नोटिस देकर जवाब ले कि आमजन ने हमें जीता कर भेजा है और उनकी आशाओं पर खरा उतरना हमारा दायित्व है इसलिए अगर जनता परेशान होगी वहां मैं स्वयं खड़ा रहूंगा यह आम जन को विश्वास दिलाता हूं और उन ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करनी पड़ी तो वह भी करेंगे पर आम जनता को बिल्कुल परेशानी नहीं होने देंगे।