प्रतापगढ़ नगर परिषद में विधायक रामलाल मीणा ने ली बैठक नव मनोनीत सभापति कौशल्या देवी का किया स्वागत अभिनंदन एवं नगर परिषद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए दिए निर्देश

प्रतापगढ़ नगर परिषद में विधायक रामलाल मीणा ने ली बैठक नव मनोनीत सभापति कौशल्या देवी का किया स्वागत अभिनंदन एवं नगर परिषद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए दिए निर्देश ।
नगर परिषद प्रतापगढ़ में विधायक रामलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में नव मनोनीत सभापति कौशल्या देवी का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में विधायक रामलाल मीणा व नगर परिषद के पार्षदों व कांग्रेस एवं कार्यकर्ताओं व नगर परिषद अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नगर परिषद नव मनोनीत सभापति कौशल्या देवी का फूल माला व गुलदस्तों से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा ने नगर परिषद कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि प्रतापगढ़ नगर की जनता को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए और प्रतापगढ़ की जनता की विभिन्न समस्याओं को तुरंत प्रभाव से निराकरण निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही नगर में सफाई व्यवस्था के लिए विधायक रामलाल मीणा ने नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से 15 अप्रैल तक सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के निर्देश प्रदान किए एवं कहा कि किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लंबे समय से लंबित मामलों को त्वरित गति निस्तारण किया जाए। विधायक रामलाल मीणा ने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को आमजन को विश्वास दिलाया कि उनकी तरफ से व राज्य सरकार की तरफ से नगर परिषद को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा शहर के विकास कार्यों को पूरी गति दी जाएगी इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा व सभापति कौशल्या देवी ने शहर में विभिन्न विकास कार्यों विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, नाली निर्माण विकास कार्य व आवारा पशुओं से शहर होगा मुक्त, बचे कूचे सुअर भीं होंगे गायब उसके बाद जिस भी वार्ड से आएगी शिकायत तो संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाई । साठ विकास कार्यों के लगे टेंडर ।
स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में नगर परिषद उपसभापति सेवंतीलाल चंडालिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदय लाल अहीर जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा अरनोद प्रधान समर्थ मीणा नगर परिषद आयुक्त रमेश परिहार जिला संयोजक शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ नगर महासचिव प्रवीण कुमार जैन नगर परिषद पार्षद कलादेवी ओझा नगर परिषद पार्षद लीला देवी धोबी नगर परिषद पार्षद सोना जैन परिषद परिषद योजना देवड़ा नगर परिषद पार्षद गोवर्धन मीणा नगर परिषद पार्षद सुशील गुर्जर नगर परिषद पार्षद महेश कुमावत नगर परिषद पार्षद अशोक धोबी पार्षद लक्ष्मण गायरी नगर परिषद पार्षद नितिन जैन नगर परिषद पार्षद शाकिर शेख पार्षद अभिषेक शर्मा नगर परिषद पार्षद प्रमोद गंधर्व नगर परिषद पार्षद शकील सब्जी फरोश नगर परिषद पार्षद संजय धोबी परिषद पार्षद आशीष शर्मा नगर परिषद पार्षद चिमनलाल मीणा नगर परिषद पार्षद दिग्विजय सिंह राणावत पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष ओझा पूर्व पार्षद भानु राजपूत पार्षद मुकेश शर्मा मदन धोबी यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभम देवड़ा नगर महासचिव राधेश्याम धोबी नगर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण व प्रबुद्ध जन नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।