प्रतापगढ़ नरेश प्रसिद्ध दीपेश्वर महादेव भगवान श्री केशवरायजी से मिलने पहुंचे ,हरिहर मिलन हुआ

प्रतापगढ़। भगवान केशव रायजी से मिलने के लिए देवों के देव महादेव जब शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरे तो हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उनकी अगवानी की। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई ।
शिव भक्त मंडल के महासचिव मोहित भावसार ने बताया कि वैकुंठ चतुर्दशी के मौके पर दीपनाथ महादेव से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ।भक्ति धुनों पर नृत्य करते हुए युवक युवतियां शहर के मुख्य मार्गो से होकर केशवरायजी मंदिर पहुंचे । इस दौरान मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने दादा दीपनाथ का आशीर्वाद लिया । श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार आतिशबाजी की जा रही थी।
दीपनाथ मंदिर के पुजारी वरुण गोस्वामी ने बताया कि केशवरायजी मंदिर पर शोभायात्रा के पहुंचने के बाद दादा दीपनाथ की आरती की गई। यहां पर भगवान भोलेनाथ और भगवान केशवरायजी के हरिहर मिलन को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और भगवान के जयकारे लगाए। इस दौरान भगवान केशवरायजी को चंदन की और भोलेनाथ को बिल्वपत्र की माला धारण कराई गई । मंदिर पर की गई आकर्षक विद्युत सजावट भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थी ।कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस के भी पूरे इंतजाम किए गए थे।