प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ पुलिस निराश्रित , अनाथ , असाहय व जरूरतमंद बच्चों के सहयोग के लिए संकल्पित

प्रतापगढ़ पुलिस निराश्रित , अनाथ , असाहय व जरूरतमंद बच्चों के सहयोग के लिए संकल्पित ।
दिनांक 01/01 / 2022 को प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्ग दर्शन में प्रतापगढ़ के समस्त थाधिकारियों व स्टाप द्वारा निराश्रित अनाथ , असाहय व जरूरतमंद बच्चों के सहयोग के लिए संकल्प का आवाहान किया गया जिसके तहत प्रतापगढ़ पुलिस में सामाजिक सरोकारिता व जरूरतमंद , निराश्रित , असाहय बच्चों का सहयोग का संकल्प लिया संकल्प के तहत भिन्न – भिन्न जगहों पर जरूरतमंदों बच्चों की पहचान कर आवश्यक खाद्य सामग्री व वस्त्र का वितरण कर सहयोग प्रदान किया । महिला थाना प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )