राजस्थान

प्रतापगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों की अवैध रूप से अर्जित की गयी करोडो की प्रोपर्टी को फिजींग होने से रोकने की साजिश में सहयोग करने वाले तीन युवक गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ अमित कुमार के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से कमायी गयी सम्पति को फ्रिज करने की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है । उक्त फिजींग की कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ (1) के तहत थानधिकारी छोटीसादडी व थानाधिकारी सालमगढ द्वारा की जा रही है। इसी के क्रम में सूचना प्राप्त हुई की थाना अरनोद में दर्ज प्रकरण संख्या 207/2023 धारा 8/1518,29 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट मे गिरफतारशुदा आरोपीयो द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पति जिनके खिलाफ फिजींग की कार्यवाही की जानी है। फिजींग की कार्यवाही को रोकने के लिये और प्रोपर्टी को फिजींग से बचाने के लिय आरोपियों के परिजनों व परिचितों द्वारा बैंक डेट मे उक्त प्रोपर्टी के सम्बंध में कोई गिरवीनमा / किरायेनामा बनाया जा रहा है। जिससे यह साबित किया जा सके की उक्त प्रोपर्टी का निर्माण गिरवीपेटे से प्राप्त उधार राशी के माध्यम से करवाया गया है। सूचना पर अलग अलग टीमें गठित कर संदिग्धों की तलाश की गयी। जिस पर सुनिल पिता कन्हैयादास वैरागी निवासी मोरवन, प्रकाश पटेल निवासी सलुम्बर हाल पिपलखुंट एव गिरीश जैन निवासी घाटोल के नाम सामने आने पर इनको डिटेन कर पुछताछ की गयी तो तीनो ने फिजीग की कार्यवाही को प्रभावित करने की साजिश करना स्वीकार किया। आरोपी सुनिल से पुछताछ करने पर मालूम हुआ की पूर्व में इसके द्वारा प्रकरण के मुख्य आरोपीयों को मादक पदार्थों की तस्करी में आर्थिक व अन्य प्रकार से सहायता उपलब्ध करायी गयी है जिसके बदले में ये उक्त फ्रिज की जाने वाली प्रोपर्टी मे अपनी कमायी का हिस्सा भी प्राप्त करता था। इस फिजींग की कार्यवाही के सम्बध मे कॉम्पिटेन्ट ऑथोरीटी के द्वारा दिनाक 06. 1092023 को सूनवायी की जानी है और जिस के लिए एसएचओ छोटीसादडी व सालमगढ दिल्ली गये हुये हैं। इसलिये इन आरोपीयो द्वारा उक्त दिनाक से पूर्व ही आपस में मिलकर सुनियोजित तरीके से बैक डेट मे उक्त प्रोपर्टी के सम्बंध में किरायेनामा / गिरवीनामा तैयार किया जा रहा था, ताकि इसका उपयोग फिजींग की कार्यवाही के
विरूद्ध किया जा सके और अवैध रूप से अर्जित की गयी इस सम्पति को वैध दिखाया जा सके। लेकिन पुलिस की मुस्तेदी से इन आरोपीयो को इन के दस्तावेजों के उपयोग करने से पहले ही पकड़ लिया गया।

इस प्रकार तीनों युवको द्वारा आपराधिक षडयन्त्र रचते हुये फिजीग की कार्यवाही को रोकने का प्रयास करना पाएं जाने पर तीनो को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27ए एवं धारा 29 मे नियमानूसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुये आरोपियों के अलावा इस आपराधिक षडयन्त्र में इनके साथ और कौन कौन शामिल है इस सम्बंध मे अनुसन्धान करने के लिए इनको सात दिन के पुलिस रिमान्ड पर लिया गया।

जिले में मादक पदार्थ तस्कारो द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पति को फ्रिज कराने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button