प्रतापगढ़ में आज होगा हरिहर मिलन व कल श्री दीपेश्वर महादेव मंदिर में धराया जाएगा छप्पन भोग एवं महा प्रसादी

प्रतापगढ़। श्री दीपेश्वर महादेव मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा उत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इस उत्सव के प्रथम दिवस दिनांक 6 नवंबर 2022 रविवार को हरिहर मिलन होगा जिसमें शाम को 7 बजे भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा बैंड_ बाजे ,ढोल _नगाड़े की थाप पर झूमते गाते शिवभक्त के साथ श्री केशवराय जी मंदिर पर पहुंचेगी जहां भगवान भोलेनाथ का स्वागत किया जाएगा इस हरिहर मिलन कार्यक्रम में भगवान भोलेनाथ को तुलसी माला व भगवान केशव राय जी को बिल्वपत्र माला पहनाकर रात्रि 12:00 बजे महाआरती होगी उसके बाद प्रसाद वितरण होगा ।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 7 नवंबर 2022 सोमवार को श्री दीपेश्वर महादेव मंदिर पर छप्पन भोग धराया जावेगा एवं महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर सभी मंदिरों परआकर्षक लाइटिंग व पूरे परिसर को दीपक की रोशनी से जगमग किया जावेगा। भगवान भोलेनाथ को शाम 5:00 बजे छप्पन भोग धराया जाएगा । छप्पन भोग दर्शन व महा आरती शाम 6:00 बजे होगी तत्पश्चात महा प्रसादी होगी।
शिव भक्त मंडल के द्वारा सभी धर्म प्रेमी सज्जनों व माता बहनों से करबद्ध निवेदन है कि उक्त दोनों कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनावे एवं धर्म का लाभ ले।