प्रतापगढ़ में ई.एस.आई.सी. का ब्रांच ऑफिस हुआ स्वीकृत

केंद्र सरकार, मंत्री व सांसद सी.पी.जोशी का किया आभार व्यक्त
संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के प्रतापगढ़ जिले में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के ब्रांच ऑफिस की स्वीकृति केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई है।
यह जानकारी देते हुए प्रतापगढ़ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम के शाखा कार्यालय को प्रतापगढ़ जिले में खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
प्रतापगढ़ जिले में शाखा कार्यालय खोले जाने से यहां पर निवासरत कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों, श्रमिकों को विभिन्न स्वास्थ्य व चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ होगा।
प्रतापगढ़ जिले के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम शाखा कार्यालय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर पर प्रतापगढ़ भाजपा ने केंद्र सरकार तथा केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव व चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी का आभार व्यक्त किया।