प्रतापगढ़ में बिजली चौरी पकडी अजमेर डिस्कॉम ने 2 दिन में 414 जगह पकड़ी बिजली चोरी, 1.36 करोड रूपये लगाया जुर्माना, जारी रहेगा अभियान

प्रतापग़ढ। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने डिस्कॉम के सभी 11 जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ जंग छेड़ दी है। निगम द्वारा चलाए जा रहे बिजली चोरों के विरुद्ध सतर्कता अभियान के तहत इस बार डिस्कॉम के टीम ने 12 व 13 जुलाई को छापा मारकर 414 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी है। इन पर 1.36 करोड रूपये जुर्माना लगाया गया है। निगम के प्रबन्ध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम ने पिछले वर्ष की तरह इस बार फिर बिजली चोरों को सबक सिखाने और राजकोष को घाटा पहुंचाने से रोकने के लिए इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान चला रखा है।
उन्होंने बताया कि प्रियंका भाटी जेईएन (एम एण्ड पी), प्रतापगढ़ द्वारा एमआईपी उपभोक्ता जितेंद्र पाटीदार के इंस्टॉलेशन की जांच की जा रही थी। इसी दौरान उन्हें मीटर बॉक्स की सील टूटी हुई मिली। प्रियंका भाटी ने मीटर बॉक्स खोला और मीटर की सघनता से जांच की। जांच के दौरान मीटर के पीछे कट पाया गया और आर एंड वाई फेज तथा सीटी एंड पीटी तारों को जानबूझकर काट दिया जाना पाया गया। जिससे मीटर आर एंड वाई चरण की ऊर्जा रिकॉर्ड नहीं कर सका। उन्होंने एक्सईएन प्रतापगढ़ शेखर चौधरी को इस मामले की जानकारी दी। उपभोक्ता पर 12,89,600 रुपयों का जुर्माना लगाया गया। निर्वाण ने बताया कि 12 व 13 जुलाई को निगम की सतर्कता विंग के इंजीनियरों ने 11 जिलों में 414 विद्युत चोरियां पकड़ी गई। निगम ने बिजली चोरों पर 1.36 करोड रूपये का जुर्माना लगाया है। डिस्कॉम की टीम में सबसे अधिक उदयपुर जिले के अभियंताओं ने 83 विद्युत चोरी के मामले पकडे जिन पर 44.98 लाख रूपये जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त अजमेर में 23, भीलवाड़ा में 53, सीकर में 63 , उदयपुर में 83, चित्तौड़गढ़ में 37, राजसमंद में 15 , बांसवाड़ा में 15 , डुंगरपुर में , नागौर में 55 , प्रतापगढ़ में मामले व झुंझनु में 70 मामलें विद्युत चोरी के बनाए गए। इन सभी पर कुल 1.36 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया गया है।
प्रबन्ध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे विद्युत छीजत में कमी की जाकर सरकार के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। उन्होंने बताया कि अगर विद्युत चोरी वाले उपभोक्ता अगर जुर्माना राशि संबंधित कार्यालय में नही जमा करवाते है तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।