प्रतापगढ़ में महिलाएं व बालिकाएं है सुरक्षित !! निर्भया !!

प्रतापगढ़ में महिलाएं व बालिकाएं है सुरक्षित !! निर्भया !!
राजस्थान सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे निर्भया पुलिस के तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ शहर में कॉलेज , स्कुल व छात्रावास व कस्बे में भीड़ – भाड़ वाले ईलाको में महिलाओं व छात्राओं की आवाजाही वाले स्थानों पर महिला सुरक्षा को देखते हुए महिला पुलिस पेट्रोलिंग युनिट ( निर्भया ) द्वारा लगातार दुपहिया वाहनों से प्रातः 8.00 बजे से रात्री 8.00 बजे तक सर्कल वाईज आवारा , मनचलों व रोमियों व समाज कटंकों पर निगरानी करते हुए लगातार गश्त कर तुरन्त निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार आज दिनांक 23.02.2022 को प्रतापगढ़ की महिला पुलिस पेट्रोलिंग युनिट ( निर्भया ) द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किलारोड़ प्रतापगढ़ की छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाये तथा छात्राओं को महिला गरिमा हेल्प लाईन नम्बर 1090 व जिला पुलिस प्रतापगढ़ द्वारा महिला सुरक्षा के लिए जारी मोबाईल नम्बर 8764858197 के बारे में जानकारी दी गई तथा इन नम्बरों पर छात्राओं को किसी भी आपात परिस्थिति किसी भी समय कॉल कर सूचना देने के बारे में बताया गया तथा इन नम्बरों के मार्फत आपात समय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में छात्राओं को अवगत कराया गया इसी तरह आवारा व मनचलों लड़कों पर लगातर निगरानी करती रहेगी महिला पुलिस पेट्रोलिंग युनिट ( निर्भया ) टीम प्रतापगढ़ ।