प्रतापगढ़ में सफाई व्यवस्था चौपट होने से लोगों में भारी आक्रोश – खत्री

प्रतापगढ़ में सफाई व्यवस्था चौपट होने से लोगों में भारी आक्रोश – खत्री
प्रतापगढ जिला विकास जन संघर्ष समिति के महामंत्री राजेंद्र खत्री ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि प्रतापगढ़ नगर परिषद में राजनीतिक उठापटक के चलते पूरे प्रतापगढ़ शहर में पिछले लंबे समय से सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट पड़ी हुई है। और डोर टू डोर कचरा संग्रहण की गाड़ियां फिर बंद होने से शहर में जगह-जगह कचरे के ढेरो का भारी अंबार लगा हुआ है।शहर मे नियमित व सुचारू रूप से सफाई नही होने से भारी तादाद में मच्छरो का प्रकोप व्याप्त हैं । कई लोगों को अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है ।
खत्री ने बताया कि पिछले लंबे समय से देवगढ़ दरवाजा, नन्द मार्ग, धमोतर दरवाजा के पास, भाटपुरा दरवाजा के बाहर, खैरादी मोहल्ला,आबकारी रोड, गल जी कुआं आदि स्थानों पर कूडे कचरे के भारी ढेर लगे हुए हैं ।इस गंदगी के कारण लोगों को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ता है ।वहीं आवारा पशु उस गंदगी के ढेर लगे हुए को विचरण कर गंदगी को और बढावा दे रहे है।जिम्मेदार जिला प्रशासन कीओर कोई भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं करना विचारणीय प्रश्न है।
खत्री ने बताया कि यदि तत्काल प्रभाव से किसी अधिकारियो ने इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है तो आमजन के सहयोग से बड़ा आन्दोलन करने के लिए मजबूर होना पडेगा और प्रतापगढ बन्द का आव्हान किया जाएगा।जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और नगर परिषद की होगी ।