प्रतापगढ़ राजस्थान प्रदेश इंटक के 23वें महाधिवेशन एवम प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन उदयपुर में
प्रतापगढ़ राजस्थान प्रदेश इंटक के 23वें महाधिवेशन एवम प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन उदयपुर में
प्रतापगढ़, 24 दिसम्बर। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक) से सम्बद्ध राजस्थान प्रदेश की समस्त यूनियनों, प्रदेश कार्यसमिति पदाधिकारियों की 25 दिसम्बर 2021 को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक और 26 दिसम्बर को राजस्थान इंटक का 23वां महाधिवेशन और प्रतिनिधि सम्मेलन” राजस्थान इंटक अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली की अध्यक्षता में राजस्थान महिला परिषद परिषद इंटक कार्यालय के पास गांधी ग्राउंड के पीछे उदयपुर में दोनों दिन के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बैठक में राजस्थान प्रदेश के समस्त उद्योगों में कार्यरत इंटक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश कार्यसमिति पदाधिकारी जिला अध्यक्ष यूथ इंटक महिला इंटक व सेवादल इंटक पदाधिकारी व प्रतिनिधि भाग लेंगे।
राजस्थान इंटक के संयुक्त महामंत्री डीपी सिंह ने बताया की 25 दिसंबर 2021 को दोपहर 3:00 से 5:00 तक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आहूत की जाएगी जिसमें विभिन्न उद्योगों से आए हुए यूनियन प्रतिनिधियों की प्रस्तावित मांगों पर मांग पत्र बनाया जाएगा। प्रतापगढ़ से भी कमठाना मजदूर, आंगनवाड़ी वर्कर, कांठल टेंपो यूनियन में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं जिसमें टैंपू लोडर को उचित स्थान खडा रखने के लिए आवंटित करवाना, ठेका श्रमिकों का न्यूनतम वेतन का भुगतान समय पर काटे गए पीएफ का भुगतान पंजीकृत ईएसआई के सदस्यों व उनके परिवारजन के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था कराने के साथ-साथ राजस्थान सरकार की श्रमिक कार्ड धारकों के लिए भवन एवं निर्माण योजना के तहत शुभ शक्ति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का भुगतान, महिला प्रसूति का भुगतान सुलभ कराना, आवास योजना के तहत आवास निर्माण करने का भुगतान करने की मांग के साथ-साथ ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे शोषण को रुकवाने की मांग भी रखी जाएगी।
इसके साथ ही दिनांक 26 दिसंबर 2021 को प्रातः 11:00 बजे महा अधिवेशन का उद्घाटन सत्र होगा। भोजन अवकाश के बाद प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें आवश्यक हुआ तो प्रदेश कार्यसमिति का चुनाव कराया जाएगा।
प्रतापगढ़ से कठल टेंपो यूनियन के अध्यक्ष शाहिद कुरेशी, मकसूद अहमद सब्जी परोस, श्याम ग्वाला, मजहर भाई व इंटक जिला अध्यक्ष ईश्वरभाई, रमेशचंद्र मीणा, विनोद, विनोद जैन, राकेश गायरी, जगदीश मीणा, जिला महिला इंटक अध्यक्ष अमृता मीणा, लक्ष्मी दमामी आदि पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य भाग लेंगे।