प्रतापगढ़ विधानसभा में चारो ओर भ्रष्टाचार का राज – नेता प्रतिपक्ष हेमन्त मीणा

गहलोत सरकार के खिलाफ जनता की आवाज को मुखर करेगी भाजपा – जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत
जनआक्रोश महाघेराव को लेकर भाजपा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित
प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला प्रतापगढ़ के तत्वाधान में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया की भारतीय जनता पार्टी की पत्रकार वार्ता स्थानीय बड़ाबाग में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, डॉ. नारायण निनामा, जिला परिषद में नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा, पूर्व प्रधान लच्छीराम निनामा, सभापति प्रतिनिधि प्रहलाद गुर्जर, जिला सोशल मीडिया संयोजक निशील अरुण छोरिया, आक्रोश महाघेराव सहसंयोजक भूपेंद्र सिंह राव की उपस्थिति में आयोजित की गयी।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 27 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान प्रदेश की कांग्रेस शासित गहलोत सरकार के बढ़ते भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी वाले रवैये, धोखेबाजी, अपराधिक तत्वों को बढ़ावा देने, आए दिन पेपर लीक होने, महिलाओं – युवाओं व दलितों के साथ बढ़ते अत्याचार एवं प्रतापगढ़ विधानसभा, धरियावद विधानसभा सहित संपूर्ण प्रतापगढ़ जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में विशाल जन आक्रोश महाघेराव का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित होने वाले जनआक्रोश महाघेराव के कार्यक्रम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद सीपी जोशी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत नेतृत्व प्रदान करेंगे एवं कांग्रेस के खिलाफ जनता केके मध्य उठ रही आवाज को मुखर करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने कहा की प्रतापगढ़ जिले सहित पूरे प्रदेश में जंगलराज पनप रहा है, जिस कारण जनता त्रस्त है। जनता कांग्रेस राज को पूरी तरह उखाड़ फेंकने को तैयार है, आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और जनता के रुके हुए कार्यों को सुशासन के साथ पूरा कराएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने कहा कि प्रतापगढ़ विधानसभा में विकास मात्र और मात्र सोशल मीडिया पर हुआ है, धरातल पर कोई कार्य गहलोत सरकार ने नहीं कराया, यहां तक की केंद्र सरकार द्वारा भेजी जा रही विकास राशि को भी गहलोत सरकार विकास कार्य में उपयोग में नहीं ले रही है।
जिला परिषद के नेता प्रतिपक्ष हेमंत मीणा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रतापगढ़ विधानसभा में चारों और भ्रष्टाचार का बोलबाला है, हर विभाग में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बंदी तय की हुई है। विगत साढ़े चार वर्षों से जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है, आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनता का मानस तैयार है।