प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा के जन्मदिन पर हुए विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन

प्रतापगढ़ के सुखाड़िया स्टेडियम में विधायक रामलाल मीणा के जन्मदिन पर रक्तदान पंजीकरण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।

प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों कि संख्या में आमजन सहित विधायक समर्थकों का दिन भर लगा रहा रैला विधायक को जन्म दिवस कि शुभकामनाएं देने के लिए।

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर सुबह से देर रात तक लगता रहा आयोजन के दौरान बार बार जाम पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना।

जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाता अपना पंजीयन करवाते नजर आए । स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां पर पांच पंजीकरण केंद्र स्थापित किए गए थे।
जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने बताया कि प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विधायक रामलाल मीणा द्वारा इस बार अपने समर्थकों से अपील की गई कि वह जरूरतमंदों को तत्काल रक्त उपलब्ध करवाने के लिए अपने रक्त की जांच करवाने के साथ ही रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाएं। इसके लिए सुखाड़ीया स्टेडियम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच पंजीकरण केंद्र स्थापित किए गए। विधायक मीणा की अपील पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक और आमजन अपने रक्त की जांच करवाने और रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाने के लिए सुखाड़िया स्टेडियम में पहुंचे यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें रक्त की जांच के साथ रक्तदान के लिए पंजीकरण भी कर रही थी। पिंकेश पटवा ने बताया कि लोगों के हीमोग्लोबिन के साथ उनके ब्लड ग्रुप की भी जांच की जा रही है। यहां पर पंजीकरण करवाने वाले सभी व्यक्ति आवश्यकता होने पर रक्तदान के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके माध्यम से जिला चिकित्सालय या आसपास के क्षेत्रों में जब कभी रक्त की आवश्यकता होगी पंजीकृत रक्तदाता रक्तदान के लिए तैयार रहेंगे। जिससे गंभीर दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों एवं आपात स्थिति में मरीजों को रक्तदान किया जा सकेगा और उनकी जान बचाई जा सकेगी। प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा के जन्मदिन पर समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया। शहर के सूरजपोल चौराहे से समर्थकों के साथ सुखाड़िया स्टेडियम के लिए रवाना हुए विधायक मीणा का मार्ग में लोगों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और उनको जन्मदिन की बधाई दी।
विधायक रामलाल मीणा का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि समर्थकों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के तहत शहर के सूरजपोल चौराहे पर भव्य आतिशबाजी की गई। ढोल नगाड़ों के साथ विधायक रामलाल मीणा अपने समर्थकों व आमजन के साथ सूरजपोल चौराहे से सुखाड़िया स्टेडियम पर पहुंचे। इस दौरान मार्ग में समर्थकों की ओर से पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर मीणा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। इसके पहले मीणा ने सूरजपोल चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्रतापगढ़ की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। सुखाड़िया स्टेडियम में दिन भर विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित हुए जिसमें गांधी चौराहे से एकत्रित होकर जुलूस के रूप में हायर सेकेंडरी मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम पहुंचकर विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ दि जिसमें सिंगर शम्भू मीणा भीलवाड़ा द्वारा लाईव डीजे सांग्स इवेंट, राजस्थानी सिंगर छोटु सिंह रावणा की प्रस्तुती, दोपहर 3 बजे केक काटकर जन्मदिन समारोह एवं शाम 6 बजे से खाटूश्याम जी की मनोहर भव्य दरबार एवं श्याम भजन संध्या के फेमस सिंगर अजय पाटीदार एवं टीम दशपुर म.प्र. द्वारा• के आर देवता ( मीना लोक गीत ) सवाईमाधोपुर • कमलेश मेडिया ( मीना लोक गीत ) करोली• नन्ही बालिका ( डांसर ) निधि मीना करोली • गायक शंकर हरमोर, हिंगलाट• रात्रि से पूरे क्षेत्र से 150 से अधिक भजनमंडलियो द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में जिला प्रमुख इंदिरा मीणा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी क्षेत्र की जनता व समर्थकों विधायक रामलाल मीणा के जन्मदिन समारोह में हजारों कि संख्या में देर रात तक आयोजन का लुत्फ उठाते रहे।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button