प्रतापगढ़ शहर में 69-ए के फर्जी पट्टो व ग्रामीण में गैर खाताधारक के नाम से सरकारी भूमि हथियाने की धांधली के खिलाफ आज दिया जाएगा भाजपा द्वारा ज्ञापन

प्रतापगढ़। विगत साढे चार वर्षो में जब से प्रदेश में कांग्रेस शासित गहलोत सरकार शासन में आयी है, तब से प्रतापगढ़ नगर सहित पूरे जिले में भूमाफिया भ्रष्टाचार की आड़ में करोड़ो रुपयों की सरकारी भूमि के फर्जी पट्टे बनवा कर हथियाने में लगे हैं। इस धांधली के विरोध में भारतीय जनता पार्टी अपना स्वर मुखर करते आयी है और आज गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा।
प्रतापगढ़ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि प्रतापगढ़ नगर सहित संपूर्ण जिला भूमाफियाओं के कड़े शिकंजे में है। प्रतापगढ़ में कांग्रेस शासित गहलोत सरकार में बढ़ते भ्रष्टाचार की शह से भूमाफिया सक्रिय हैं। प्रतापगढ़ नगर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत करोड़ों रुपए की चरनोट व सरकारी भूमि के फर्जी पट्टे 69-ए के तहत नियम विरुद्ध नगर परिषद के अधिकारीयो व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से जारी हो रहे हैं। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में चरनोट व सरकारी भूमि को भूमाफिया अपने कब्जे वाली भूमि बताकर राजस्व अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों से लेनदेन करके अपने नाम गैर खाताधारक कर चढ़वा रहे हैं और आने वाले समय में खाताधारक चढ़ाने में भी देर नहीं करेंगे। गत दिनों प्रतापगढ़ शहर के प्रमुख अखबारों में भी इन करोड़ों रुपयों के घोटालों के सनसनीखेज खुलासे हुए थे, जिस पर जिला कलेक्टर ने तहसीलदार व पटवारी को जांच कमेटी का सदस्य बनाकर जांच करने के निर्देश दिए, परंतु भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ जिले में हुए इन करोड़ों रुपए के भूमि घोटालों में आईएएस लेवल के अधिकारी से जांच करवा कर ससंलिप्त अधिकारीयो व अन्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत के नेतृत्व में प्रतापगढ़ नगर सहित सम्पूर्ण जिले में भूमाफियाओं की जांच व विगत साढ़े चार वर्षों में प्रतापगढ़ नगर परिषद सहित जिले में जारी हुए फर्जी 69-ए के पट्टो व गैर खाताधारक भूमि जो भूमाफियाओं द्वारा अपने नामो पर चढ़वा दी गयी है, उन्हें पुनः सरकार के कब्जे में लेने और इस पूरे घोटाले में संलिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए राज्यपाल के नाम आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर को मिनी सचिवालय में ज्ञापन दिया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में बढ़ रहे भारी भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन व गत 27 अप्रेल को विशाल जनआक्रोश महाघेराव भी किया गया था फिर भी स्थानीय जिला प्रशासन और सरकार के अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है, आने वाले समय मे भाजपा की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है, भाजपा शासन में आते ही संलिप्त अधिकारियों और कार्यवाही नहीं करने वाले अधिकारियों पर भी कार्यवाही करने में पीछे नहीं हटेगी।
भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया ने प्रतापगढ़ जिले के समस्त जिला पदाधिकारी, प्रतापगढ़ नगर मंडल, ग्रामीण मंडल व सुहागपुरा मंडल के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से और जनप्रतिनिधियों से इस ज्ञापन में अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित आने का आह्वान किया गया है।