प्रतापगढ़ सभापति ने सीवरेज अधिकारियो के साथ की बैठक कर दिये कई आवष्यक निर्देष

सभापति ने सीवरेज अधिकारियो के साथ की बैठक कर दिये कई आवष्यक निर्देष
प्रतापगढ़ सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर द्वारा नगर परिषद सीमा क्षैत्र में चल रहे सीवरेज कार्य के संबंध में सीवरेज अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हे आवष्यक निर्देष प्रदान किये । बैठक में सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर द्वारा सीवरेज अधिकारियों को कहां गया कि शहर में जहां-जहां भी सीवरेज पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है उसको जल्द से जल्द पूरा किया जावे, साथ ही सड़को की खुदाई जो की हूई है और उसे अधुरा छोडा हुआ है उसे पूरा करने हेतु कहां गया और कहां गया कि आप द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उसका मटेरियल नालियो में डाला जा रहा है जिसके कारण गंदा पानी सड़को पर बह रहा है इसलिए कार्य पूर्ण होते ही नालियों में पडा हुआ मटेरियल भी हटवाया जावे और लम्बे समय से जहां-जहां भी सड़को,नालीयों का कार्य अधुरा पडा हुआ है उसे तुरन्त पूर्ण किया जावे साथ ही चेम्बर जो बनाये जा रहे है वह सही बनाये जावे ताकि आमजन द्वारा की जा रही षिकायतों का भी निस्तारण किया जाकर जिससे आमजन को जो असुविधा हो रही है उन्हे तुरन्त राहत प्रदान की जावे ।
बैठक में सीवरेज के अधीक्षण अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता के साथ परिषद के सहायक नगर नियोजक रमेषकुमार परिहार, पार्षद बाबुलाल सुथार आदि उपस्थित थे।