प्रतापगढ़ साईबर सैल की तुरन्त कार्यवाही से साईबर फ्रॉड की 2 लाख 84 हजार रूपये की राशि की होल्ड

पीडित की शिकायत पर साईबर सैल द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए साईबर फ्रॉड की 2 लाख 84 हजार रूपये की राशि करवायी होल्ड
प्रतापगढ। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिला साईबर रेस्पॉन्स टीम द्वारा शकील अहमद निवासी वाटर वर्क्स रोड प्रतापगढ़ थाना प्रतापगढ़ ने दिनांक 06.09.2023 को साईबर सैल प्रतापगढ़ में आकर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरे खाते से 2,90,000 रूपये
का फ्राड हुआ है। फॉडर द्वारा मेरे खाते से 03 बार में अपने खाते मे 2,90,000 रूपये जमा करावा
लिए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी की ऑनलाईन
शिकायत दर्ज की गई तथा साईबर रेस्पॉन्स टीम द्वारा बैंक ट्रांजेक्शन को ट्रैस करते हुए बैंको से
सम्पर्क कर 1 घंटे में ही फ्रॉड अमांउट 2,84,000 रूपये होल्ड करवाये गये तथा प्रार्थी के रूपयों को
वापस खाते में रिवर्ट करवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
प्रार्थी को अपने अकाउंट से साईबर
फ्रॉड की गयी राशी के होल्ड होने के बारे में पता लगा तो उन्होंने साईबर सैल में आकर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिला प्रतापगढ़ में दिनांक 10.04.2023 को आमजन को साईबर फ्रॉड से राहत ‘दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिला साईबर रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया।
जिस में आमजन के लिये हैल्पलाईन नंबर 9257749686 जारी किये गये। इस रेस्पॉन्स टीम द्वारा लोगों के साथ होने वाले साईबर फ्रॉड पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पैसे होल्ड करवा कर पीडित के खाते में पुन राशि रिवर्ट करवाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। साईबर फोड के • मामलों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु साईबर रेस्पॉन्स टीम और बैकों के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु एक मीटिंग का आयोजन भी किया गया था जिसमें साईबर फ्रॉड को रोकने, पीडित के खातें में पैसे रिटर्न करवाने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श किया गया था। बैंक और साईबर रेस्पॉन्स सैल के आपसी समन्वय के लिये वॉट्सअप ग्रुप भी बनाया गया है। जिससे बैंक से साईबर सैल को त्वरित जानकारी प्राप्त हो सके तथा साईबर फ्रोड को तुरंत रोका जा सके और वॉट्सअप ग्रुप से पीडित व्यक्ति के साथ हुई घटना के बारे में तुरंत जानकारी दे पा रहे हैं।
जिला साईबर रेस्पॉन्स टीम द्वारा वर्ष 2023 में साईबर फ्रॉड के अब तक 119 खाते में 15 लाख 21 हजार रूपये होल्ड करवाये गये हैं और यह सभी रूपये पीडित के खाते में रिवर्ट करवाने की प्रक्रिया जारी है।
आमजन से अपील :- ऑनलाईन फाईनेन्सियल फ्रॉड होने पर तुरंत साईबर क्राईम रेस्पॉन्स सैल के हैल्पलाईन नम्बरों पर कॉल करे। हैल्पलाईन नम्बर : 01478-222065, 9257749886