प्रतापगढ़ स्पेशल टीम के हाथ लगा हथियारों का बड़ा जखीरा 5000 रू का रेंज स्तरीय ईनामी अपराधी अयुब खान 10 अवैध हथियारों के साथ धरा गया

स्पेशल टीम के हाथ लगा हथियारों का बड़ा जखीरा 5000 रू का रेंज स्तरीय ईनामी अपराधी अयुब खान 10 अवैध हथियारों के साथ धरा गया ।
ऑपरेशन आघात के तहत प्रतापगढ़ जिले की अब तक की सबसे बडी कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज उदयपुर हिंगलाजदान द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत
जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशन में चिरंजीलाल मीणा अति . पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह एवं • डीएसटी टीम प्रभारी नरेन्द्र सिंह उ.नि. मय टीम द्वारा 5000 रू रेंज स्तरीय टॉप टेन अपराधी अयुब खांन को किया गिरफ्तार किया । जिससे प्रतापगढ़ जिले में अबतक का हथियारों का सबसे बड़ा जखीरा पकड़ा गया ।
पुलिस निरीक्षक दिलीप सिंह झाला डीएसटी टीम प्रभारी नरेन्द्र सिंह उ.नि. मय टीम हैड कानि पंकज, कानि नरेन्द्र एवं कानि रमेश चन्द की टीम द्वारा वांछित अपराधियों की तलाश पतेरसी एवं नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्ति जो सफेद रंग की मारूति स्विफ्ट कार में सवार होकर अवैध हथियारों के साथ मंगरोडा हनुमान चौराये से रेवास देवडा , मन्दसौर ( मध्यप्रदेश ) की तरफ हथियारों की खरीद फरोख्त के लिए जा रहे थे । जिन्हें पुलिस नाकाबन्दी दौरान रोका गया तो कार चालक ने अपने नाम पते गलत बताये लेकिन टीम के एक सदस्य द्वारा उक्त व्यक्ति को तुरन्त पहचाना जो उदयपुर रेंज के टॉप टेन मे वाछित 05 हजार रू का ईनामी अपराधी अयुब पिता सलीम खान जाति मुसलमान निवासी चनियाखेडी थाना प्रतापगढ़ है । यह सूनते ही उक्त व्यक्ति कार की फाटक खोल उतर कर भागा एवं पुलिस बल को भयोपरत करने एवं अपना पीछा करने से रोकने के लिए पिस्टल निकाल कर हवाई फायर किया तभी कार में सवार दुसरे व्यक्ति ने भी कार की फाटक खोल भागने का प्रयास किया तभी कानि रमेश ने उक्त व्यक्ति को पकड़ कर निरूद्ध कर लिया ओर यथास्थिति में बनाया रखा । तभी टीम द्वारा भागे हुये व्यक्ति का पीछा कर उक्त व्यक्ति को नियंत्रित कर सफलतापुर्वक अपने निरोध में ले लिया ।
अयुब की तलाशी ली गई तो उससे एवं उसकी कब्जेशुदा मारूती कार से 9 विभिन्न प्रकार के घातक हथियार लोडेड मय जिंदा कारतुस के जप्त किये गये । अयूब की अपाराधिक गतिविधीयों में सहयोग करने वाला स्वीफ्ट कार में बैठा दुसरा व्यक्ति मोहम्मद अल्ताफ़ अली पिता मोहम्मद अजगर अली जाति मुसलमान निवासी बसाड जिला प्रतापगढ की तलाशी लेने पर उससे एक फायर आर्म्स 315 बोर देशी कट्टा लोडेड मय 5 जिन्दा कारतूस जप्त किये गये । इस प्रकार दोनों आरोपियो से घटनास्थल पर स्पेशल टीम ने प्रतापगढ़ जिले के अबतक का हथियार का सबसे बड़ा जखिरा पकड़ा । एवं टीम द्वारा उक्त दोनो आरोपियों के विरूद्ध थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज करवाया गया । आरोपियों के पास इतने बड़े स्तर पर हथियारों का जखिरा मिलना उच्चाधिकारीयों के निर्देशन में अनुसंधान का मुख्य विषय बना हुआ है । हथियार तस्करी एवं फिरोती , जैसे संगठित अपराध के नेटवर्क को तोड़ने के लिए टीमे गठित कर गम्भिरता से अनुसंधान किया जा रहा है ।
मोस्ट वांटेड अयुब खांन का आपराधिक डोजियर : आरोपी अयुब प्रतापगढ जिले में आपराधियो का मुख्य सरगना बनकर अपनी गैंग बनाकर हथियार की तस्करी फिरोती , हत्या एवं हत्या का प्रयास एवं विवादित सम्पतियों के सौदे , अवैध ब्याज के धंधे एवं वाहन चौरी के नेटवर्क को प्रतापगढ़ ही नहीं पड़ोसी राज्य गुजरात मध्यप्रदेश तक फैला दिया है ।
वर्तमान में थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 389 / 2021 धारा 143,341,382,384,307 , 120 बी , भादस 3 / 25 , 4/25 आर्म्स एक्ट एवं थाना अरनोद के प्रकरण संख्या 252 / 2021 धारा 05/25 आर्म्स एक्ट में वांछित है । अयुब पुर्व में कर चुका है बांसवाडा सदर अबुलाला का मर्डर : – अयुब के आपराधिक इतिहास की फैहरिस्ट बहुत लम्बी है । अयुब थाना प्रतापगढ का हिस्ट्रीशीटर होकर इसके विरूद्ध अबतक 18 प्रकरण दर्ज हो चुके है । अयुब ने सन् 2014 में बांसवाड़ा में मुसलिम समाज के सदर अबुलाला का मर्डर किया था जो उस वक्त का चर्चित हत्याकाण्ड था जिसकी ट्राईल वर्तमान में न्यायालय में विचाराधिन है।
आरोपी के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों का विवरण निम्न प्रकार है ।
कम संख्या प्रकरण सं धारा 1 प्र . स 86 / 08 धारा 8 / 18 , 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट 2 प्र 0 स 226/08 धारा 341.323 भा.द.स. 3 प्र 0 स 262 / 08 धारा 147 , 149 , 324 , 307 भा.द.स. 4 प्र 0 स 71 / 10 धारा 3 / 25.29 4/25 आर्म्स एक्ट 120 बी भा.द.स. 5 प्र ० स 92/10 धारा 363 , 342. 379 भा.द.स. 6 प्र ० स 255 / 10 धारा 394 भा.द.स. 7 प्र 0 स 242 / 10 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 8 प्र 0 स 247 / 10 धारा 379 भा.द.स. 9 प्र ० स 310 / 10 10 धारा 379 भा.द.स. 10 प्र 0 स 368 / 12 धारा 384 भा.द.स. 11 प्र 0 स 544/12 धारा 3/25 , 29 आर्म्स एकट 12 प्र ० स 42 / 13 धारा 384 भा.द.स. 13 प्र 0 स 05/14 धारा 147.148.427.149.341.323.384.365120 बी भा.द.स. व 3 / 25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बाँसवाडा 14 प्र 0 स 248/14 धारा 302 , 120 बी भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट थानाकोतवाली बांसवाडा धारा 399,402 भा.द.स . 3 / 254 / 25 आर्म्स एक्ट 15 प्र 0 स 88 / 16 16 प्र ० स 389 2021 धारा 143,341,382,384,307,120 बी , भादस 3 / 25. 4/25 आर्म्स एक्ट धारा 05/25 आर्म्स एक्ट थाना अरनोद 17 प्र ० स ० 252/21 प्र ० स ० 65 / 2022 18 धारा 353 भादस व धारा 3,5,7,8 एवं 25 , 25 ( 1 क ) . 25 ( 1 कक ) . 25 ( 6 ) . 25 ( 7 ) . 25 ( 8 ) आर्म्स एक्ट एवं आर्म्स एक्ट संशोधन अधिनियम 2019 ऑपरेशन आघात के तहत अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही प्रतापगढ जिले में अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये ऑपरेशन आघात के तहत अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाही करते हुए 10 घातक हथियारो को जप्त किये गये
हथियारों का विवरण निम्न प्रकार है । 1. पिस्टल – 4 2. देशी कट्टा 315 बोर 3 3. बाराबोर दो नाली – 1 4. बाराबोर एक नाली – 1 – 5. बाराबोर 315 शोर्ट गन – 1 – 6. जिन्दा कारतुस 9 एम एम 2 – 7. 315 बोर जिन्दा कारतुस – 5 –
आरोपीयो द्वारा उक्त हथियार कहा से लाये एवं कहा बैचना था के मामले में आरोपीयो का न्यायालय से पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पुछताछ कर गहनता से अनुसन्धान कर अग्रीम कार्यवाही की जायेगी
गिरफ्तार अभियुक्त अयुब खान पिता सलीम खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी चनियाखेडी जिला प्रतापगढ़, मोहम्मद अल्ताफ अली पिता मोहम्मद अजगर अली जाति मुसलमान उम्र 31 साल निवासी बसाड जिला प्रतापगढ
गठित विशेष पुलिस टीम
दिलीप सिंह झाला, नरेन्द्र सिंह डीएसटी टीम प्रभारी जिला प्रतापगढ़ पंकज, नरेन्द्र, रमेश चन्द्र प्रतापगढ़ ।