प्रतापगढ के तीन छात्रों का कबड्डी खेल में गोविन्द गुरू जनजातीय विष्वविद्यालय, बांसवाड़ा की टीम में चयन, अर्न्तविष्वविद्यालय प्रतियोगिता में विष्वविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगें
प्रतापगढ के तीन छात्रों का कबड्डी खेल में गोविन्द गुरू जनजातीय
विष्वविद्यालय, बांसवाड़ा की टीम में चयन,
अर्न्तविष्वविद्यालय प्रतियोगिता में विष्वविद्यालय टीम का
प्रतिनिधित्व करेंगें
स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ के
तीन छात्रों का कबड्डी खेल में गोविन्द गुरू जनजातीय
विष्वविद्यालय, बांसवाड़ा की टीम में चयन किया गया है जो
अर्न्तविष्वविद्यालय प्रतियोगिता में विष्वविद्यालय टीम का
प्रतिनिधित्व करेंगें।
महाविद्यालय खेल अधिकारी डॉ. गंगाष्याम गुर्जर ने
बताया कि महाविद्यालय के छात्र रतनलाल मीणा बी.ए. पार्ट प्रथम
जो की विष्वविद्यालय के श्रेष्ठ कबड्डी खिलाड़ी होने का
पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके है तथा प्रकाष चन्द मीणा बी.
एससी पार्ट प्रथम एवं कृष्णकान्त मीणा कक्षा बी.ए. पार्ट तृतीय
का खेल प्रदर्षन बेहतर होने के आधार पर विष्वविद्यालय की
टीम में चयन किया गया। यह टीम दिनांक 22 दिसम्बर 2021 से
26 दिसम्बर 2021 तक संत गडसे बाबा अमरावती विष्वविद्यालय
अमरावती (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली
प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही बांसवाड़ा में सम्पन्न
अर्न्तमहाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में पी.जी. कॉलेज
प्रतापगढ की टीम चेम्पियन भी बनी थी। उक्त चयन परमहाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनीषा चोरडि़या एवं सभी
संकाय सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को बधाई दी है।
प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर
महाविद्यालय प्रतापगढ।