प्रतापगढ नगर परिषद के बाहर पर अर्धनग्न अवस्था में वृद्ध बुजुर्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं
प्रतापगढ नगर परिषद के बाहर पर अर्धनग्न अवस्था में वृद्ध बुजुर्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं।
प्रतापगढ़ नगर परिषद के द्वार के बाहर एक अर्धनग्न अवस्था में बुजुर्ग रोड पर सोते हुए दिखे जिनकी ओर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी सभापति के पति भी निकल गए सभापति की गाड़ी में लेकिन नहीं दी इस और ध्यान नगर परिषद के बाहर ही गांधी चौराहे पर ट्राफिक पुलिस वाले काटते रहे चालान लेकिन किसी का भी ध्यान इस अर्धनग्न वृद्ध के ऊपर नहीं गया मजबूरन उस वृद्ध को सहायता के लिए इधर-उधर हाथ फेंकते हुए देखा गया। हमने 108 पर डायल किया लेकिन नहीं आई एंबुलेंस एवं नहीं ले गई वह बुजुर्ग को क्योंकि की वृद्ध बुजुर्ग इस हालत में नहीं थे कि उठ सके नगर परिषद में भी जाकर अवगत कराया गया लेकिन कोई भी वृद्ध बुजुर्ग की सहायता करने को नहीं आया तब हमने आयुक्त से भी बात की आयुक्त ने उसी वक्त किसी कर्मचारी को फोन घुमाया लेकिन कोई भी व्यवस्था नहीं हुई आयुक्त की भी नगर परिषद में नहीं चली।
मजबूरन हमने कैमरा बंद किया और उन बुजुर्ग का हाथ पकड़कर उनको उठाया और अन्य स्थानीय व्यक्ति से मदद के लिए हाथ बढ़ाया तब हमने उनको उठाकर नगर परिषद के गेट के पास बेठाया। क्योंकि कि बुजुर्ग अर्धनग्न अवस्था में थे इसलिए उनको एक तरफ ले जाना जरूरी था क्योंकि वह बार-बार सड़क के बीच में जा रहे थे कभी भी कोई भी गाड़ी वाला उन पर गाड़ी चढ़ा सकता था।