प्रतापगढ शहर में ब्याज माफियों पर प्रहार। लोगों द्वारा गिरवी रखे अवैध 176 वाहन एवं कृषि उपकरण जब्त

प्रतापगढ़।पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के द्वारा चलाये जा रहे ब्याज माफियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अमित कुमार के निर्देशन में मुकेश कुमार सोनी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में रविंद्र सिंह चौधरी थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ ने बताया कि दिनांक 27.03.2023 को कपिल पिता मुकेश धोबी निवासी धोबी चौक प्रतापगढ़ व सुरेन्द्र उर्फ छोटु पिता अम्बालाल हरीजन उम्र 45 साल निवासी इन्द्रा कोलोनी थाना प्रतापगढ़ के कब्जे से लोगों के अवैध रूप से उची ब्याज दरों पर रुपये ब्याज पर देकर वाहन एवं कृषि उपकरण गिरवी रखे वाहनो में 66 मोटरसाईकिल 01 बोलेरा पिकअप, 01 जेसीबी, 02 टैम्पो, 11 टेक्टर, 70 खेती बाई के हल, 04 फसल निकालने की थ्रेसर, 04 फर्स घिसाई मशीन 05 पानी खिंचने के इंजन, 10 टेक्टर की ट्रोली 02 क्रेन मशीन को धारा 102 में जब्त किया। साथ ही अन्य महत्वपुर्ण दस्तावेज एवं लोगों से लिये गये खाली स्टाम्प को भी जब्त किये। हर दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जाँच से थाना प्रतापगढ़ पर अभियुक्तगणों के खिलाफ प्रकरण संख्या 144 / 2023 धारा 384 भादस व प्रकरण संख्या 145 / 2023 धारा 384 में दर्ज हो अनुसंधान जारी है। ब्याज माफिया लोगों को उंचे ब्याज दरों पर रूपये उधार देते है जिससे अधिकांश लोग उची ब्याज दर से पैसा लेकर जुआ सटटा आदि अवैध धंधो में खर्च कर देते है। आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी ब्याज माफिया के झांसे में नहीं आयें और अगर कोई इस प्रकार का कार्य करता है तो उसकी सूचना थाना प्रतापगढ़ पर फोन नम्बर 01478-222038 पर दी जावे ।