प्रतापगढ होगा टीबी मुक्त, टीबी मुक्त प्रतापगढ के लक्ष्य की को प्राप्त करने हेतु जिले मे टीबी प्रिवेंटीव थैरेपी प्रारम्भ की गई

प्रतापगढ होगा टीबी मुक्त,
टीबी मुक्त प्रतापगढ के लक्ष्य की को प्राप्त करने हेतु जिले मे टीबी प्रिवेंटीव थैरेपी प्रारम्भ की गई
प्रतापगढ़ वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त प्रतापगढ के लक्ष्य की को प्राप्त करने हेतु जिले मे टीबी प्रिवेंटीव थैरेपी प्रारम्भ की गई जिसमें जिले के समस्त बलगम की जांच मे पाये गये टीबी रोगीयों के घर के सदस्यों की काउंसलिंग कर सभी को टीबी प्रिवेंटीव थैरेपी दी जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वी.डी. मीना ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के समस्त बलगम की जांच मे पाये टीबी रोगियों के घर के सदस्यों को टीबी प्रिवेंटीव थैरेपी के तहत आईसोनियाजाइड की गोली देनी है। जिससे उनके अन्दर टीबी का संक्रमण खत्म किया जा सके एवं संक्रमण को बिमारी में बदलने से रोका जा सके। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि आईसोनियाजाइड की गोली जिले के समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध है। अतः जिले के समस्त टीबी मरीजों के परिवारजन से अपील की जाती है कि वे टीबी प्रिवेंटीव थैरेपी लेकर स्वयं एवं अपने परिवार को सक्रमण से बचाऐ।