प्रतापगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस मनाया गया

प्रतापगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस मनाया गया ।
प्रतापगढ़ दिनांक 28 दिसम्बर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के 137 स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतापगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी के ध्वज का ध्वजारोहण कर राष्ट्र गान के साथ मनाया गया । काँग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया और आगामी चुनावों में देश की सबसे पुरानी व मजबूत पार्टी को जीता कर देश के विकास में अहम भूमिका निभाने का संकल्प लिया । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर कांग्रेस पार्टी हमारे देश की सबसे पुरानी पार्टी है कांग्रेस पार्टी का देश की आजादी में भी एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है यह वह पार्टी है कि जो देश की आजादी से लेकर देश के संपूर्ण विकास में अपना योगदान देने वाली पार्टी हम संकल्प लेते हैं कि इस पार्टी को मजबूत बनाकर राजस्थान में आने वाले विधानसभा में पुनः ओर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाकर रहेंगे ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष केशर सिंह मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष रवि प्रकाश ओझा , जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदय लाल अहीर जिला महासचिव अशोक पटवा यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय राठोर , मनोनीत पार्षद अशोक धोबी, विधायक प्रवक्ता हेमप्रकाश शर्मा प्रदेश सेवादल सचिव द्वारका प्रषाद देवड़ा , पूर्व पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि अमित जैन नगर मीडिया प्रभारी मनीष कुमार जैन नगर महासचिव गणेश चौहान सहित जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी गण नगर कांग्रेस पदाधिकारी गण अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी गण कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।