प्रतापगढ़ जिले के 10 पषुपालकों को किया सम्मानित, पषु पालन विभाग द्वारा आपतकालीन चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी

प्रतापगढ़ जिले के 10 पषुपालकों को किया सम्मानित,
पषु पालन विभाग द्वारा आपतकालीन चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी।
प्रतापगढ़ 13 जनवरी। पषुपालन विभाग जयपुर के शासन सचिव द्वारा जारी दिषा-निर्देषानुसार मकर सक्रांति 14 जनवरी 2022 को मनाई जावेगी। इस परिपेक्ष में शहर में पंतगबाजी होने के कारण पक्षियों के चोटिल एवं घायल होने की संभावना रहेगी। इस सम्बन्ध में जिले के बहुउद्देषीय पषुचिकित्सालय प्रतापगढ़ में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की जावेगी।
पषुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक ने बताया कि कोई भी पक्षी घायल होने पर विभाग के संयुक्त निदेषक डाॅ. गणेष लाल नायक 9783864478, पषु चिकित्साधिकारी डाॅ. जयप्रकाष परतानी 9982352993 व
पषुचिकित्साधिकारी जिला-मोबाईल यूनिट प्रतापगढ़ डा. सुरेन्द्र सिंह निर्वाण 8290344766 से सम्पर्क कर जानकारी दे सकते है।
प्रतापगढ़ जिले के 10 पषुपालकों को किया सम्मानित
प्रतापगढ़ 13 जनवरी। राज्य स्तरीय पषुपालक सम्मान समारोह कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वित्तीय वर्ष- 2021-22 के अनुसार 12 जनवरी 2022 को जयपुर में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पषुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक डाॅ. गणेष लाल नायक ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतापगढ जिले के दो प्रगतिषील पषुपालकों जिला स्तरीय प्रति पषुपालक 25,000/-रूपये पुरस्कार राषि एवं 8 प्रगतिषील पषुपालकों को पंचायत समिति स्तरीय प्रति पषुपालक 10,000/-रूपये पुरस्कार राषि प्रदान की गई।