प्रतापगढ़ जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 30 हजार 894 पंजीकरण

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर में भारी उत्साह है। शिविरों में आमजन रुचि ले रहे हैं व भारी भीड़ उमड़ रही है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत आज शुक्रवार को जिले में 30 हजार 894 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि 31 जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया। 20 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 8 एवं नगरीय वार्डो में 03 शिविर आयोजित किए गए। इनमें 30 हजार 894 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में व्यक्तियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया।
आज 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 30 हजार 894 कार्डों का वितरण किया गया।
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ
शुक्रवार को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 5902 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 5902 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 2028 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 3377 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 767 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 4960 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 3036 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 2586 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 2012 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 324 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही कार्ड वितरित किए गए।
आज यहां आयोजित किए गए शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर के तहत शुक्रवार को जिले की प्रतापगढ़ की ग्राम पंचायत सामली पठार, धमोत्तर की केसरपुरा, अरनोद की मण्डावरा, दलोट की रायपुर, पीपलखूंट की बोरी पी, सुहागपुरा की पाडलिया, छोटीसादड़ी की मानपुरा जागीर व धरियावद की पारसोला में शिविर आयोजित किए गए।
इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में शहरी क्षेत्र में शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग एवं महंगाई राहत शिविर के तहत 29 अप्रैल से एक मई तक छोटीसादड़ी के बुहरानी हॉल व धरियावद के गांधी ग्रांउड में व एक मई को प्रतापगढ़ की तलाई मौहल्ला सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित होंगे।
इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग एवं महंगाई राहत शिविर के तहत 29 अप्रैल को जिले की प्रतापगढ़ की ग्राम पंचायत सामली पठार, धमोत्तर की केसरपुरा, अरनोद की मण्डावरा, दलोट की रायपुर, पीपलखूंट की बोरी पी, सुहागपुरा की पाडलिया, छोटीसादड़ी की मानपुरा जागीर व धरियावद की पारसोला में व एक व दो मई को प्रतापगढ़ की ग्राम पंचायत पील्लु, मगरोड़ा, धमोत्तर की मगरी, दलोट के सालमगढ़, पीपलखूंट की जेथलिया, सुहागपुरा की मोटामायंका, छोटीसादड़ी की अम्बावली व धरियावद की गाडरियावस शिविर आयोजित होंगे।
स्थायी कैंप निरंतर जारी
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में 20 स्थानों पर स्थाई कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में नगर परिषद् परिसर प्रतापगढ़, पंचायत समिति परिसर प्रतापगढ़, नगर पालिका परिसर छोटीसादड़ी, पंचायत समिति परिसर छोटीसादड़ी, नगर पालिका परिसर धरियावद, तहसील कार्यालय परिसर धरियावद, राजीव गांधी सेवा केन्द्र जलोदा जागीर, राजीव गांधी सेवा केन्द्र केसुन्दा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र मुंगाणा, उपखण्ड कार्यालय पीपलखुंट परिसर, तहसील कार्यालय परिसर सुहागपुरा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र दलोट राजीव गांधी सेवा केन्द्र देवगढ़, राजीव गांधी सेवा केन्द्र बारावरदा, राजीव गांधी सेवा केन्द्र रठांजना, राजीव गांधी सेवा केन्द्र सालमगढ़, राजीव गांधी सेवा केन्द्र घंटाली, मोखमपुरा चौराहा बस स्टेण्ड, रा.उ.मा.वि. नई आबादी अरनोद व शौली हनुमान मंदिर परिसर धर्मशाला में स्थायी महंगाई राहत कैम्प निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आमजन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।