प्रतापगढ़ पंचायत समिति में बेनतीजा रही साधारण सभा की बैठक, आरोप प्रत्यारोप के बीच सदस्यों ने प्रधान पर लगाया भेदभाव के आरोप

प्रतापगढ़ पंचायत समिति में बेनतीजा रही साधारण सभा की बैठक
आरोप प्रत्यारोप के बीच सदस्यों ने प्रधान पर लगाया भेदभाव के आरोप
हंगामेंदार बैठक में विपक्ष ने लगाया प्रधान-उप प्रधान पर बिना अनुमोदन के 4 करोड़ फिजुल खर्च करने का आरोप
प्रतापगढ़. सोमवार को यहां पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई। जो काफी हंगामेंदार रही। पक्ष विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बीच बैठक बेनतीजा रही। हंगामें की शुरूआत बैठक में महिला उप प्रधान की जगह उनके प्रतिनिधि के रूप में उप प्रधान पति के बैठने को लेकर शुरू हुई। जिसका विपक्ष के नेता खातुराम मीणा एवं अन्य सदस्यों ने विरोध जताया। इस बीच तीखी नोक झौंक देखते ही देखते भारी विरोध में तब्दिल हो गई। जिसमें पंचायत समिति सदस्य खातुराम ने प्रधान और उप प्रधान पर अपनो को रेवड़ी बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत समिति में अब तक जो बैठके हुई है उनमें कभी भी सदस्यों उपस्थिति 25 फीसदी से अधिक नहीं होने के बावजुद प्रधान ने मनमानी करते हुए अपने चहेतो को लाभ पहुंचाने की नियत से जनता की गाढ़ी कमाई के 8 करोड के फंड में से तकरीबन 4 करोड़ से अधिक की राशि सोलर उर्जा पर खर्च कर दी जो भी आधी अधुरी ही है। वही यह धन ऐसी जगह खर्च किया गया है। जहां इसका कोई दुरगामी परिणाम प्राप्त नहीं हो सकता है। इस दौरान बैठक में गैर सदस्य और प्रधान के मित्रों आदि की उपस्थिति पर भी विपक्षी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि बैठक में केवल चुनिन्दा सदस्य ही उपस्थित होने चाहिए लेकिन आज की बैठक में अधिकांश सदस्य ऐसे थे जिनका इस बैठक से कोई लेना देना नही रहा है। ऐसे में विपक्षी सदस्यों की कुर्सियों पर गैर सदस्यों के बैठने से भी विपक्ष ने रोष प्रकट किया।