प्रतापगढ़ मामले में पीड़ित महिला से मिले मुख्यमंत्री अपराधियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट मेें चलेगा मुकदमा

पीड़िता को मिलेगी 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी
प्रतापगढ़/जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रतापगढ़ के धरियावद पहंचकर वहां हुए दुर्व्यवहार के मामले में पीड़ित महिला एवं उसके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं तथा इनमें लिप्त अपराधियों का कोई स्थान नहीं है। ऐसी दुखद तथा अमानवीय घटनाओं की एक स्वर में निंदा होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
इस दौरान गहलोत ने पीड़ित महिला को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता तथा सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। प्रतापगढ़ घटना में पीहर और ससुराल के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों का कृत्य घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि घटना के संज्ञान मेें आते ही एडीजी क्राइम को मौके पर जाकर इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे तथा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में सभी आरोपियों को हिरासत में लिया।
इस मौके पर विधायक धरियावद नागराज मीणा, जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा, समाजसेवी भानु प्रताप सिंह, एडीजी क्राइम दिनेश एमएन , बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, संभागीय आयुक्त उदयपुर राजेंद्र भट्ट, बांसवाड़ा आईजी एस परिमला, जिला कलक्टर प्रतापगढ़ डॉ इंद्रजीत यादव, जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।