प्रतापगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों का संचालन समय बदला

प्रतापगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों का संचालन समय बदला
प्रतापगढ़ जिले में भीषण गर्मी में छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला कलक्टर ने जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों का संचालन समय प्रातः 7ः30 बजे से प्रातः 11ः30 बजे तक किया गया है।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि कक्षा पांचवी और आठवीं बोर्ड, जिला समान परीक्षा योजना के तहत संचालित कक्षा 9वीं एवं 11वीं कक्षा की परीक्षाओं का संचालन एवं सीबीएसई द्वारा संचालित परीक्षाओं के संचालन का समय निर्देशानुसार संपादित होगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय के समस्त स्टाफ का समय शिविरा पंचांग के नियमानुसार रहेगा। उन्होंने इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में आदेशों की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं।