प्रत्येक टीबी मरीज को मिलेगा निक्षय सम्बल योजना का लाभ

प्रत्येक टीबी मरीज को मिलेगा निक्षय सम्बल योजना का लाभ
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 16 मई 2022 को राज्य के टीबी रोगियों को संबल एवं सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार द्वारा जन सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से राजस्थान निक्षय संबल योजना का शुभारंभ किया गया। राज्य के सभी उद्योगों कॉर्पोरेट संस्थानों जन प्रतिनिधियों स्वयंसेवी संस्थाओं आदि से टीबी रोगियों और उनके परिवारों को पोषण रोजगारोन्मुखी एवं शैक्षणिक सहायता उपलब्ध कराने के कार्य में सहयोग करने और टीबी मुक्त प्रदेश बनाने में अपनी सामाजिक भागीदारी निभाने की अपील की। जिला क्षय रोग अधिकारी प्रतापगढ डाॅ. अजीत सिंह ने भामाशाह से अपील की आप आगे आकर निक्षय सम्बल योजना के तहत टीबी मरीजों को अपनी इच्छानुसार पोषण उपलब्ध करवा सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला क्षय निवारण केन्द्र, जिला चिकित्सालय केम्पस प्रतापगढ, मोबाईल नम्बर 9214528104 पर सम्पर्क कर सकते है।