प्रदूषण व उपभोक्ता संरक्षण, राष्ट्रवाद, नैतिकता को लेकर रॉयल इंटरनेशनल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन
समाज में फ़ैल रही प्रदुषण एवं अनैतिकता की हरकतों को रोकने के लिए शनिवार को स्थानीय रॉयल इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने रैली निकालकर सन्देश देने का प्रयास किया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः काल रॉयल इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने प्रदुषण दूर करने, उपभोक्ता संरक्षण, राष्ट्रवाद, नैतिकता, मोबाईल फोन की बच्चों से दुरी रखने, नारी सम्मान जैसे विषयों पर नगर के सन सीटी, आदर्श कॉलोनी, चुंगी नाका, पाँच बत्ती चौराहा आदि स्थानों पर रैली के दौरान नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुए पोलीथिन बेग की बजाय पेपर बेग या क्लॉथ बेग उपयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा प्रस्तुतियां दी | इस अवसर पर नगर के लोगो ने बच्चों पर पुष्प वर्षा, नाश्ता और पानी पिलाकर उत्साह वर्धन किया | रैली में स्कूल के नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हाथों में स्लोगन झंडे लेकर नारे बाजी करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण किया |
रैली को व्यवस्थित करने में वैशाली चास्टा, संतोष शर्मा, प्रेरणा पुरोहित, रघुराज चास्टा, अनुराधा राजपूत, मंजू कुम्हार, कविता टेलर, सोनल तेली, आशा साहू, तब्बसुम खान, कविता शर्मा, प्रीति विजयवर्गीय आदी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा |