प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव वीरेन्द्रसिंह राठौड़ कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक व करेंगे प्रेस वार्ता

प्रतापगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ का दिनांक 02 जून 2023, शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे बांसवाड़ा रोड स्थित ,सर्किट हाउस , प्रतापगढ़ में स्वागत किया जाएगा । प्रतापगढ़ कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्किट हाउस प्रतापगढ़ में दिनांक 2 जून 2023 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी वीरेंद्रसिंह राठौड़ खुद दोपहर 12:00 बजे प्रतापगढ़ आयेंगे जहाँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा उसके पश्चात् दिन में 1:30 बजे पत्रकारों से प्रेसवार्ता करेंगे , दिन में 2:00 बजे 4:00 बजे तक जिला कांग्रेस कमेटी, प्रतापगढ़ की बैठक लेंगे। और साँय 4:30 बजे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से एक एक करके मिलेंगे व बात करेंगे।