प्रदेश का पहला माॅडल क्रिटिकल केयर यूनिट प्रतापगढ़ में खोला जाएगा। जिला चिकित्सालय में खुलेगी यूनिट, 23 करोड़ रूपए होंगे खर्च विधायक रामलाल मीणा का प्रयास लाया रंग, प्रोजेक्ट के रूप में प्रतापगढ़ पहला जिला

प्रदेश का पहला माॅडल क्रिटिकल केयर यूनिट प्रतापगढ़ में खोला जाएगा।
जिला चिकित्सालय में खुलेगी यूनिट, 23 करोड़ रूपए होंगे खर्च
विधायक रामलाल मीणा का प्रयास लाया रंग, प्रोजेक्ट के रूप में प्रतापगढ़ पहला जिला
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ वासियों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में नई सौगात मिली है। अब यहां गंभीर रोगियों को प्रदेश और बाहर के अस्पतालों में रैफर नहीं किया जाएगा। बल्कि उनका यहीं उपचार किया जाएगा। सरकार द्वारा यहां के जिला चिकित्सालय परिसर में करीबन 23 करोड़ रूपए की लागत से माॅडल क्रिटिकल केयर यूनिट खोला जाएगा। जिसमें अत्याधुनिक मेडिकल उपकरण, भवन और प्रशिक्षित स्टाफ नियुक्त होगा। जिसको आपातकाल में गंभीर रोगियों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिलेगी। यह यूनिट प्रदेश की ऐसी पहली यूनिट होगी जो कि जिला चिकित्सालय में स्थापित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीडी मीना ने स्थापित होने वाली यूनिट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा के असीम प्रयास से यह प्रोजेक्ट साकार हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस यूनिट की स्थापना के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। जिसमें अध्यक्ष जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा एवं सदस्य के रूप में सीएमएचओ, पीएमओ सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधी है। उन्होंने बताया कि यदि सब कुछ समय से रहा तो आगामी 6 माह में यह यूनिट पूरी तरह से सेवा के लिए तैयार हो जाएगी।
जिला चिकित्सालय में भूमि का चयनः
इस संबंध में राज्य स्तर से प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी डाॅ राजेश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा जिला चिकित्सालय में भूमि को लेकर मौका मुआयना किया है। जिसमें जिला चिकित्सालय परिसर में यूनिट की स्थापना के लिए प्रोजेक्ट के अनुसार आवश्यक भूमि उपलब्ध है।
23 करोड़ होंगे खर्चः
अस्पताल में यूनिट के निर्माण की लागत करीबन 23 करोड़ रूपए आएगी। जिसमें भवन, उपकरण आदि शामिल है। इतनी राशि से मरीजों के लिए अत्याधुनिक वार्ड, केयर यूनिट एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी।
रोगियों को होगा फायदाः गंभीर अवस्था में आने वाले रोगियों का उपचार यहीं संभव हो सकेगा। रोगियों को अनायस ही प्रदेश एवं दूसरे राज्यों की चिकित्सालयों की ओर रूख नहीं करना पड़ेगा। यह समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बच सकेगी। यह प्रोजेक्ट सक्सेज हुआ तो शीघ्र ही यह पूरे प्रदेश में रोल माॅडल होगा। जिससे और सभी स्थानों पर भी यह यूनिट खोली जाएगी।
प्रदेश में यह पहला प्रोजेक्ट है, इससे यहां के गरीब और जरूरत मंद रोगों को उनके जिले में ही यूनिट की स्पेशलिटी सेवा मिल सकेगी। इसके विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
प्रकाश चंद्र शर्मा, जिला कलक्टर प्रतापगढ