होम

प्रदेश में केश शिल्पी बोर्ड के गठन को लेकर जिला सेन समाज ने मंत्री सकलेचा को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन सेन समाज ने नववर्ष पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का किया स्वागत अभिनंदन | The News Day

*प्रदेश में केश शिल्पी बोर्ड के गठन को लेकर जिला सैन समाज ने मंत्री सखलेचा को मुख्यमंत्री के नाम सोफा ज्ञापन*

*सेन समाज ने नववर्ष पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का किया स्वागत अभिनंदन*

*सिंगोली ।* मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के शनिवार 1 जनवरी को प्रातः 11 बजे सिंगोली पधारने पर जिला सैन समाज द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य पर मंत्री सकलेचा का भव्य स्वागत सत्कार कर उन्हें समाज की ओर से नववर्ष की बधाई दी।
उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला सैन समाज अध्यक्ष दीपक कुमार गेहलोद मनासा एवं युवा जिला सैन समाज अध्यक्ष भरत कुमार शिशोदिया दड़ौली ने बताया की स्वागत अभिनंदन के पश्चात समाज जनो ने इस अवसर पर समाज की प्रमुख मांग प्रदेश में केश शिल्पी बोर्ड के गठन को लेकर अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को दी। प्रदेश मे अब तक केश सिल्पी बोर्ड का गठन नही होना सेन समाज के लिये एक चिंता का विषय बताया।
युवा अध्यक्ष भरत शिशोदिया ने बताया कि प्रदेश में 80 प्रतिशत से ज्यादा सेन समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी में अपना विश्वास रखते है उसके बावजूद भी सेन समाज को राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिनिधित्व की कमी एक चिंता का विषय है। समाज जनो ने जल्द केश शिल्पी बोर्ड के गठन की मांग को लेकर प्रदेश के दबंग ईमानदार जन जन के लाडले जावद विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा को नीमच जिला सैन समाज ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम देते हुए सहयोग की अपील की।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button