चित्तौड़गढ़

प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू होने की बजट घोषणा पर शिक्षकों में खुशी की लहर

Chautha [email protected] News
राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा कपासन द्वारा राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू होने की बजट घोषणा पर प्रधान भेरू लाल जाट का सम्मान कर उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद पत्र प्रेषित किया ।
उपशाखा अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना लागू होने की घोषणा से शिक्षकों में खुशी की लहर है तथा आज सभी ने एक दूसरे का मीठा मुँह कराकर व आतिशबाजी कर खुशी व्यक्त की व राज्य सरकार का आभार जताया ।
संगठन प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास के निर्देशन में लगातार प्रमुखता से पुरानी पेंशन योजना की मांग करता रहा है । आज सफलता मिलने पर शिक्षकों ने आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर जिलासभाध्यक्ष सैयद मुकर्रम अली,वरिष्ठ पदाधिकारी कमल दाधीच, इकबाल खान, दिलीप उपाध्याय, मुकेश चन्द्र त्रिपाठी, शांति लाल शर्मा, अशोक त्रिपाठी,राकेश व्यास , माधव लाल भील, जोगेंद्र सिंह, सन्दीप ढाका, योगेन्द्र सोनी, विजयसिंह नलवाया,चन्द्र शेखर, रविन्द्र सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे ।

मधुसूदन कुमावत

National Chautha Samay News - Kapasan, Distt. Chittaurgarh (Rajasthan) City Reporter. Contact: 9571021807 Email: [email protected]

Related Articles

Back to top button