प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र कृषक आवेदन करें, जिले में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान, यहां लगेंगे शिविर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए
पात्र कृषक आवेदन करें,
जिले में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान,
यहां लगेंगे शिविर
प्रतापगढ़, 29 दिसम्बर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अनुसूचित जनजाति एवं वनाधिकार के तहत कृषक जिन्हें कृषि कार्य के लिए पट्टे आवंटित किये गये है, उन्हें पात्र माना गया है। जिले में लगभग 8740 कृषकों को वनाधिकार के तहत पट्टे आवंटित किये गये है।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए आवंटित किये गये पट्टाधारी कृषकों को काॅमन सर्विस सेन्टर अथवा ई-मित्र के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है, जिससे उन्हें सालाना 6000/-रूपये (2000/-रूपये तीन किश्तों में) प्राप्त होगें। यह राशि भारत सरकार द्वारा सीधे ही किसानों के बैंक खाते में जमा होगी। समस्त पात्र किसान इस योजना का लाभ उठाए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अतिरिक्त जिले में जिन कृषकों के पास दो हैक्टर से कम भूमि है और जिन्हें अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है वो भी अपना आवेदन काॅमन सर्विस सेन्टर या ई-मित्र के माध्यम से कर सकते है।
जिले में प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान,
यहां लगेंगे शिविर
प्रतापगढ़ 29 दिसम्बर। ग्रामीणजनों की विभिन्न समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए जिले की पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों एवं नगर परिषद प्रतापगढ़ में शिविर आयोजित होंगे।
यहां आयोजित होंगे शिविर
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत 30 दिसंबर को धमोत्तर के टीला, दलोट के जीरावता, सुहागपुरा के पण्डावा, छोटीसादड़ी के ढ़ावटा, धरियावद के नयाबोरिया, 31 को प्रतापगढ़ के कल्याणपुरा, अरनोद के बेड़मा, पीपलखूंट के रोहनिया व छोटीसादड़ी के समेरथली व धरियावद के पारसोला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित होगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्डवार शिविर
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि प्रशासन शहरों के तहत 29 से 30 दिसम्बर 2021 तक वार्ड संख्या 36, 37, 38, 39 एवं 40 के लिए हायर सैकेण्ड्री स्कूल स्टेडियम परिसर में षिविर आयोजित होगा।