प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में दिया लाभार्थी को दो लाख का चेक

Chautha [email protected] News
कपासन
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा धमाना के शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत लाभार्थी को बैंक शाखा की तरफ से जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिया गया जिसमे दो लाख का चेक प्रदान किया। जिसमे मृतक के परिजन रुकमन बाई पत्नी गोवर्धन बैरवा निवासी तुर्किया कलां को मोके पर ही चेक दिया गया।साथ ही शाखा प्रबंधक ने बताया कि इस योजना में मात्र 330 रुपए प्रीमियम लिया गया था जिससे आज परिवार को आर्थिक सहायता मिली है।शाखा प्रबंधक ने बताया कि इलाके के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को यह बीमा कराना चाहिए, ताकि असमय दुर्घटना होने पर परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सकें। इलाके के ग्रामीणों ने शाखा प्रबन्धक और उनकी टीम की इस सराहनीय कार्य के लिए सराहना की। इस अवसर पर सरपंच विष्णु कुमार हैडा सुरक्षा गार्ड यूनियन जिला अध्यक्ष बबलू चौधरी, ओम प्रकाश चास्टा, बैंक कर्मचारी महेंद्र कुमार जिनगर, मोहित शर्मा और नंद किशोर प्रतिभा दाधीच उपस्थित रहे।