प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 27 जुलाई को जिले के पीपलखूंट क्षेत्र में बने एकलव्य मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल का वर्चुअल लोकार्पण

प्रतापगढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जुलाई को सीकर में आयोजित होने वाली किसान सम्मान रैली के माध्यम से चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट क्षेत्र में बने विशाल एकलव्य मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल का लोकार्पण वर्चुअल रूप से करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरी केंद्र कि मोदी सरकार देश के आमूलचूल विकास व शिक्षा के स्तर को बढ़ाने निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी के अथक प्रयासों से चित्तौड़गढ़ – प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट क्षेत्र में सेमलिया गांव के निकट विशाल एकलव्य मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल का भव्य निर्माण केंद्र कि मोदी सरकार ने करवाया, इसका वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी आगामी 27 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे सीकर में आयोजित होने वाली किसान सम्मान रैली के माध्यम से करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने प्रतापगढ़ जिले के सभी पदाधिकारी, मंडलों के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र व बूथ के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं जनप्रतिनिधियों व आमजन से इस बहुमूल्य विकास कार्य के देश की जनआकांक्षाओं को पूर्ण करने वाले वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया।