प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ का 100वाँ प्रसारण बनेगा ऐतिहासिक

प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश की जनता को संबोधित किए जाने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वाँ प्रसारण आगामी 30 अप्रेल को आयोजित होगा।
भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया की भारतीय जनता पार्टी द्वारा वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की आम जनता को संबोधित किए जाने वाले ‘मन की बात’ के 100वे प्रसारण को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रत्येक शक्ति केंद्र पर सौ से अधिक संख्या एकत्रित कर पूरे प्रदेश भर में एक करोड़ से अधिक जनमानस को श्रवण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया।
इस हेतु भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने आगामी 30 अप्रेल को प्रधानमंत्री की 100वीं ‘मन की बात’ के जिले में सफल एवं ऐतिहासिक आयोजन हेतु भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चण्डालिया को जिला प्रभारी नियुक्त किया।