प्रधानमंत्री मोदी की 100वीं ‘मन की बात’ के मण्डल संयोजक नियुक्त

प्रतापगढ़ – देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश की जनता को संबोधित कर प्रसारित की जाने वाली ‘मन की बात’ के 100वें प्रसारण को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रतापगढ़ भाजपा द्वारा मंडल संयोजको की नियुक्ति की गई।
भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया की वैश्विक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में हो रहे आमूलचूल परिवर्तन, ऐतिहासिक कार्यो एवं विकास के कार्यो व किसी विशेष विषय पर देश की आम जनता को संबोधित करते हुए प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ को संबोधित कर प्रसारण किया जाता है। जिसका 100वा प्रसारण आगामी 30 अप्रेल को ऐतिहासिक रूप से पूरे राष्ट्र में व प्रदेश में सुना जाएगा।
इस हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत की स्वीकृति से ‘मन की बात’ के 100 वे प्रसारण के जिला संयोजक जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया ने प्रत्येक मंडल व विधानसभा स्तर पर संयोजकों की नियुक्ति की।
‘मन की बात’ के 100वें प्रसारण के जिला संयोजक भाजपा जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया ने प्रतापगढ़ विधानसभा संयोजक भंवरलाल सोनावा, बड़ीसादड़ी विधानसभा संयोजक नरेंद्र लबाना, धरियावद विधानसभा संयोजक मनीष जैन, निंबाहेड़ा – छोटीसादड़ी विधानसभा संयोजक प्रकाश कुमावत, घाटोल- पीपलखूंट विधानसभा संयोजक गोपालकृष्ण निनामा को नियुक्त किया।
इसी के साथ प्रतापगढ़ नगर मंडल संयोजक अमित नागर, प्रतापगढ़ ग्रामीण मंडल संयोजक भूपेंद्रसिंह सिसोदिया, अरनोद मंडल संयोजक राजेश नाथ, दलोट मंडल संयोजक राहुल गायरी, सालमगढ़ मंडल संयोजक बद्रीलाल मीणा, सुहागपुरा मंडल संयोजक रणजीत मीणा, लांबाडाबरा मंडल संयोजक मोहनलाल मीणा, पीपलखूंट मंडल संयोजक प्रेमशंकर निनामा, धरियावद नगर मंडल संयोजक रमेशचंद्र कोठारी, धरियावद ग्रामीण मंडल संयोजक रमेशचंद्र मीणा, लाखेश्वर मंडल संयोजक हरिसिंह देवड़ा, मुंगाना-पारसोला मंडल संयोजक प्रेमदास बैरागी, छोटीसादड़ी नगर मंडल संयोजक अजीत दुग्गड़, छोटीसादड़ी ग्रामीण पूर्वी मंडल संयोजक मुकेश मेनारिया, छोटीसादड़ी ग्रामीण पश्चिमी मंडल संयोजक दलपत मीणा, देवगढ़ मंडल संयोजक मिट्ठूलाल मीणा, बारावरदा मंडल संयोजक सुशील शर्मा को नियुक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 100वीं ‘मन की बात’ के ऐतिहासिक प्रसारण हेतु भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी विधानसभा एवं मंडल संयोजक मंडल अध्यक्ष की सहमति से प्रत्येक शक्ति केंद्र पर एक संयोजक की नियुक्ति करेंगे एवं प्रत्येक शक्ति केंद्र पर कम से कम 100 की संख्या में जनता व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मन की बात के कार्यक्रम को सफल बनाने का आयोजन करेंगे।
इसी के साथ प्रत्येक मंडल क्षेत्र में स्थित प्रमुख धार्मिक अथवा सामाजिक स्थान पर भी ‘मन की बात’ के 100वें प्रसारण का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।