प्रभारी मंत्री ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक फ्लैगशिप योजनाओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की

प्रभारी मंत्री ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक
फ्लैगशिप योजनाओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा की
प्रतापगढ़ 6 दिसंबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि विपणन एवं सम्पदा (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने मिनी सचिवालय में सोमवार को जिला अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की बजट घोषणाएं व राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की विभागवार अधिकारियों से समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन में राज्य स्तर पर जिला प्रथम डोज में प्रथम स्थान एवं द्वितीय डोज में 80 प्रतिशत वैक्सीनेशन करने पर चिकित्सा टीम को बधाई दी। उन्होंने इसी तरह प्रतापगढ़ जिले को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पर लाने के प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना, पेंशन, सिलोकोसिस मरिजों की वर्तमान में संख्या, कृषि उपज मण्डी के चल रहे कार्यो, जिले में मांग के अनुसार युरिया की आपूर्ति करने, लघु उद्योग योजना, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आॅनलाईन जनाधार व पोर्टल योजना, विद्युत विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना व जिन्होंने बिल जमा करा रखे उनके कृषि बिलों में शुन्य बिल आना व डिमाण्ड के अनुसार तुरन्त किसानों के कृषि कनेक्शन करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने वन विभाग की घर-घर औषधी योजना, नगर परिषद द्वारा संचालित इन्द्रा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने, उच्च शिक्षा के तहत कालीबाई भील मेघावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, कौशल उद्यमिता विभाग द्वारा संचालित योजनाएं व बजट घोषणाएं अनुसार कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क मरम्मत के कार्यो, पेयजल विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत 554 गांवों में स्वीकृत कार्यो, मनरेगा के कार्यो, पम्प सेट, कुसुम योजना आदि की समीक्षा की। उन्होंने प्रषासन गांवों के संग अभियान एवं शहरों के संग अभियान के तहत पात्र लोगों को पटे् जारी करने सहित 20 सुत्रिय कार्योक्रमों की विभागवार समीक्षा की।
जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने विभागवार योजनाओं की जानकारी देकर प्रभारी मंत्री को अवगत कराया व प्रशासन गांवों के संग व शहरों के संग अभियान की प्रगति एवं फोलो अप शिविरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिस तरह से वैक्सीनेशन में जिला राज्य में प्रथम स्थान पर आया उसी तरह से जिले की सभी योजनाओं व फलैगशिप योजनाओं में प्रथम लाने का आश्वासन प्रभारी मंत्री को दिया।
बैठक में विधायक रामलाल मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमृता दुहन, उपवन संरक्षक सुनिल कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, भानुप्रतापसिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिंरजीलाल मीणा व जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।