प्रभारी मंत्री विभिन्न उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में लेगें भाग, मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये की सहायता
प्रभारी मंत्री विभिन्न उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रमों में लेगें भाग,
मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये की सहायता
प्रतापगढ़ 18 दिसम्बर। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 20 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन, विभिन्न शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम होंगे।
जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि विपणन एवं सम्पदान, पर्यटन एवं नागरिक उडड्यन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा 20 दिसंबर को प्रातः 11 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच नाका प्रतापगढ़ में जिला स्तरीय प्रदर्षनी का उद्घाटन करेंगे। उसके पश्चात वे प्रातः 11ः30 बजे जिला विकास दर्षन पुस्तिका का विमोचन एवं जिला पर्यावरण प्लान का विमोचन करेंगे।
उन्होंने बताया कि विमोचन के पश्चात पर 12ः00 बजे कचोटिया में कैनाल लाइनिंग वर्क का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात मध्यान्ह एक बजे अरनोद-जाजली मध्यप्रदेश सीमा तक सड़क सुदृढ़ीकरण एवं चैडाईकरण मय पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। वे दोपहर 2 बजे बड़वासकला में नये 33/11 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास तथा 3 बजे अरनोद तहसील के कोटड़ी गांव में ग्रामीण जल योजना का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री निनोर में सायं 4 बजे 33/11 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास एवं सांय 5 बजे अरनोद तहसील के सालमगढ़ में ग्रामीण जल योजना का लोकार्पण करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि 21 दिसंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे एवं एक बजे धरियावद में करमोही नदी के दोनों तरफ नाला सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। वे दोपहर 1ः30 बजे धरियावद में खोखरी कला से खोखरी खुर्द सड़क कार्य का शिलान्यास, दोपहर 2.30 बजे धरियावद में डरा गांव से गोपालपुरा वाया बीडफला सड़क मय पुलिया निर्माण का शिलान्यास, दोपहर 2ः30 बजे धरियावद में लोहागढ़ गांव से डगोसा सड़क मय पुलिया निर्माण का शिलान्यास एवं दोपहर 3 बजे धरियावद मुंगाणा से टीमु डाबरा सड़क मय पुलिया निर्माण का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख रूपये की सहायता
प्रतापगढ़ 18 दिसम्बर। धरियावद तहसील के केसरपुरा निवासी थावरा पिता रामा मीणा के सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक के परिजनों को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने इस संबंध में स्वीकृति आदेश जारी किया है।