प्रशासनिक सेवाओं एवं ओलंपिक में जाने का सपना देखें जनजाति युवा:- ताराचंद मीणा

बांसवाड़ा। टीएडी विभाग के अधीक्षक, अधिक्षिकाओं व सहायक अधिक्षिकाओं की मासिक बैठक एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह शनिवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त ताराचन्द मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में जनजाति सभागार में आयोजित हुआ। इस मौके पर जनजाति आयुक्त मीणा ने कहा कि जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक उन्नयन हेतु विभिन्न योजनाओं का लाभ लेते हुए प्रतिभावान छात्रों को प्रशासनिक सेवा में प्रवेश हेतु एवं खिलाडि़यों को ओलंपिक में खेलने का सपना देखना चाहिए ताकि इस क्षेत्र के सर्वागींण विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने कहा कि समस्त कार्मिक को संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए तब ही शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की संभव है।
इस मौके पर उपायुक्त महेन्द्र कुमार भगोरा ने स्वागत करते हुए विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी वहीं खेल अधिकारी शकील हुसैन ने टीएडी द्वारा संचालित 13 खेल छात्रावासों की गतिविधियों एवं संविदा पर कोच लगाने की जानकारी दी।
इस अवसर पर आश्रम छात्रावास, आवासीय विवद्यालय, खेल छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षा एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही विभिन्न गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभागीय कार्मिकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी टीएडी अरूणा डिंडोर, नारायण कलासुवा, प्रधानाचार्य कचरूलाल गायरी, दिनेश पटेल, मांगीलाल कटारा, राकेश पारगी, नानुराम गरासिया, सोहनलाल खांट, बंशीलाल निनामा इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र कुमार निनामा ने किया।