प्रशासन गाँवो के संग अभियान में ग्रामीणों ने डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने हेतु सौपा ज्ञापन

प्रशासन गाँवो के संग अभियान में ग्रामीणों ने डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने हेतु सौपा ज्ञापन
प्रतापगढ़ जिले के उपखण्ड पीपलखूंट के ग्राम पंचायत नालपाड़ा में ,शिवीर प्रभारी अधिकारी को आयोजित प्रशासन गाँवो के संग अभियान में ग्रामीणों ने डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी करने हेतु सौपा ज्ञापन
ग्राम प.नालपाड़ा के ग्राम वासियों ने शिविर प्रभारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा व तहसीलदार गोपाललाल मेघवाल से निवेदन किया हे की आगामी शादी पार्टिया एवं नोतरा कार्यक्रम है। साथ ही बर्थडे में डी.जे. को हमारे ग्राम पंचायत नालपाड़ा मे पूर्ण रूप से बंद करना चाहते हैं।
डीजे से बच्चों की पढ़ाई खराब होती हैं। साथ ही जोर-जोर से बजाने से बुजुर्ग एवं बीमार लोगो पर भी बुरा प्रभाव पढ़ता है।डीजे से हमारे समाज का वातावरण दूषित होने के साथ ही बुरा प्रभाव पड़ता है।
डीजे से आस पड़ोस में चोरी एवं लड़ाई झगडे- की भी संभावना बनी रहती है। हाल ही अर्ध वार्षिक परीक्षा होने बाकी है तथा मार्च अप्रेल में बोर्ड परीक्षाए होने की संभावना है। ऐसे में स्कूली बच्चों पर बहुत गलत प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने समस्याएं बताते हुए निवेदन किया है कि ग्राम पंचायत नालपाड़ा में डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाए।