प्रशासन गाँवो के संग अभियान – 2021 ग्राम पंचायत पंडावा पंचायत समिति सुहागपुरा मे आयोजित हुआ

प्रशासन गाँवो के संग अभियान – 2021 ग्राम पंचायत पंडावा पंचायत समिति सुहागपुरा मे आयोजित हुआ
प्रशासन गाँवो के संग अभियान – 2021 ग्राम पंचायत पंडावा पंचायत समिति सुहागपुरा मे विधायक रामलाल मीणा,जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा,पंचायत समिति सुहागपुरा के प्रधान भरत पारगी पंचायत समिति सुहागपुरा, जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा शिविर प्रभारी दिनेश कुमार अति.मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रतापगढ़, पंचायत समिति सुहागपुरा अति.विकास अधिकारी रमेश चन्द्र खटीक तहसीलदार भँवरलाल चोपड़ा, ग्राम पंचायत पंडावा सरपंच केसरीदेवी मीणा, खातूराम मीणा आदिवासी एकता परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष,सूरजमल मीणा प्रधान प्रतिनिधि धमोतर,दतियार सरपंच सूरजमल मीणा,हरीश,ग्राम विकास अधिकारी कैलाश चंद्र निनामा अन्य विभागों के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे,जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने कहा प्रदेश सरकार के द्वारा हर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके आपके ग्राम पंचायत में पानी सड़क की समस्या है उनका निस्तारण करेंगे अधिकारी कर्मचारी समय पर कार्य करे आपके यहां जितने भी प्रस्ताव आए है उनकी स्वीकृतियां निकाल कर कार्य प्रारंभ करवाएंगे, विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग शिविर में नामांतरण, पट्टे वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि कार्य हो रहे हैं। कई वर्षों से अटके हुए नियमन, आवंटन, खातेदारी, बिलानाम भूमि के काम हो रहे हैं। बिजली से संबंधित समस्याओं को तीन दिवसीय में त्वरित निस्तारण करने के लिए दिए निर्देश,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 11 नये जॉब कार्ड, प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नयी आवास निर्माण स्वीकृति आदेश 19, मृत्यु प्रमाण पत्र 1, जन्म प्रमाण पत्र 1, विवाह पंजीयन 7, पुराने मकानों के पट्टे 79, विभिन्न प्रकार की पेंशन स्वीकृति आदेश 4 स्वीकृति आदेश,1 पालनहार योजना के लाभार्थी का चयन स्वीकृति आदेश वितरण किये,37 नामान्तरकरण, 4 खाता विभाजन,26 नाम शुद्धिकरण, 2 रास्ते प्रकरण का निस्तारन किया, 48 पशुपालकों को पशुओ मे होने वाली मौसमी बीमारियों की दवाई वितरण कीl