प्रतापगढ़

प्रशासन गाँवो के संग अभियान – 2021 ग्राम पंचायत मोटा धामनिया पंचायत समिति सुहागपुरा मे आयोजित हुआ

प्रशासन गाँवो के संग अभियान – 2021 ग्राम पंचायत मोटा धामनिया पंचायत समिति सुहागपुरा मे आयोजित हुआ

प्रशासन गाँवो के संग अभियान – 2021 ग्राम पंचायत मोटा धामनिया पंचायत समिति सुहागपुरा मे विधायक रामलाल मीणा, जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा,पंचायत समिति सुहागपुरा के प्रधान भरत पारगी पंचायत समिति सुहागपुरा, जिला परिषद सदस्य पिंकेश पटवा, उप प्रधान प्रतिनिधि प्रभूलाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य प्रभुलाल मीणा, हरीश मोटी खेड़ी,पंचायत समिति सदस्य उदयलाल मीणा,पंचायत समिति सदस्य गणेश लाल,शिविर प्रभारी दिनेश कुमार अति.मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रतापगढ़, पंचायत समिति सुहागपुरा अति.विकास अधिकारी रमेश चन्द्र खटीक,तहसीलदार भँवरलाल चोपड़ा, ग्राम पंचायत मोटा धामनिया सरपंच चन्दन मीणा, वरिष्ठ नेता शिवनारायण नाई,दतियार सरपंच सूरजमल मीणा,सरपंच प्रतिनिधि राजमल मीणा, सरपंच प्रतिनिधि विकास, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मणलाल, बानघाटी सरपंच प्रतिनिधि शांतीलाल , तलाया उपसरपंच नारायण लाल,ईश्वर मालवीय, कारूलाल मीणा मोटी खेड़ी, बाबु बंजारी, करण मीणा,सीताराम वीरपुर, दीपक मायगा,ग्राम विकास अधिकारी सुरेश गायरी व अन्य विभागों के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहें।
विधायक रामलाल ने कहा कि सरकार आमजन को राहत पहुंचाने के लगातार प्रयास कर रही है,लोगों को सरकारी कार्यालय से जुड़े कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर नहीं लगाने पड़े इसी मंशा से मुख्यमंत्री द्वारा प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाए जा रहे हैं, शिविरों की उच्चस्तरीय मॉनिटरिंग की जा रही है तथा तय समय में सभी समस्याओं और शिकायतों का समाधान हो रहा हैं,इस कार्यक्रम का आमजन को सीधा फायदा मिल रहा हैं,लंबे समय से अटकी समस्याओं का तुरंत समाधान हो रहा हैं, वह मोटा धामनिया बांध का काम चालू होने पर ग्राम वासियों द्वारा जिला प्रमुख व विधायक का भव्य स्वागत किया गया, जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग शिविर में जनता के निम्न कार्य नामांतरण, पट्टे वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि कार्य हाथो हाथ हो रहे हैं। कई वर्षों से अटके हुए नियमन,आवंटन, खातेदारी, बिलानाम भूमि के काम हो रहे हैं। सरकार की कही जन कल्याणकारी योजनाएं से आम जनता को कई फायदा मिल रहा है जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना से लोगों को फायदा मिल रहा हैl, ग्राम पंचायत के कई कार्य प्रगतिरथ है,कई कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगेl,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा 9 नये जॉब कार्ड, प्रधानमन्त्री आवास योजना ग्रामीण के तहत नयी आवास निर्माण स्वीकृति आदेश 33, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 3, विवाह पंजीयन 7, पुराने मकानों के पट्टे 3, विभिन्न प्रकार की पेंशन स्वीकृति आदेश 5 स्वीकृति आदेश,1 पालनहार योजना के लाभार्थी का चयन स्वीकृति आदेश वितरण किये,38 नामान्तरकरण, 4 खाता विभाजन,184नाम शुद्धिकरण, 2 रास्ते प्रकरण का निस्तारन किया, भूमि आवंटन 34 कर लाभान्वित किया कार्यक्रम में पंचायत पंचायत ईकाई उपाध्यक्ष देवीलाल दमामी ,सचिव शक्तिसिंह, तलाया सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल मीणा, उप सरपंच प्रकाश मीणा, जीवाजी,रावजी मीणा, उप सरपंच प्रतिनिधि कमलेश, दादम चोधरी, वार्ड पंच ओमप्रकाश, वार्ड पंच मदनलाल, वार्ड पंच मानिग, वार्ड पंच जीवनलाल, मोटिखेडी पंचायत ईकाई सचिव गणेश लाल मीणा,वार्ड पंच केशुराम,रमेश मीणा, वार्ड पंच कालू राम,बसंतिलाल, बालूराम मीणा, संतोष, दिनेश, कैलाश मीणा, लक्ष्मण, नारूलाल, देवीलाल व ग्राम वासी उपस्थित रहेl

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button