होम

प्रशासन गाँव के संग अभियान मोहेड़ा में विधायक मीणा ने किए पट्टे वितरित

*प्रशासन गाँव के संग अभियान मोहेड़ा में विधायक मीणा ने किए पट्टे वितरित*

अर्पित जोशी रिपोर्ट

अरनोद पंचायत समिति कि ग्राम पंचायत मोहेड़ा मे गुरुवार को प्रशासन गांव के संग आयोजन जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता एवं प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ । इस दौरान शिविर में आवासीय पट्टे 103,निस्तारण 2,जन्म प्रमाण पत्र 27,म्रत्यु प्रमाण पत्र 05,शौचालय स्वीकृत 17,पालनहार 5,नवीन जॉबकार्ड जारी 08,नरेगा केटल सेड जारी 31,नरेगा जॉबकार्ड अपडेट 141,जॉबकार्ड सत्यापन 1076 आदि प्रमाण पत्र जारी किए गए। विधायक रामलाल मीणा ने विद्यालय में बालिकाओं को 42 साईकिल वितरित और सहकारी विभाग से नवीन ऋण स्वीकृत कर लाभार्थियों को चेक बाटे गए । विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ घर के नजदीक ही निराकरण हो, इसी सोच के साथ प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू किया गया है। अभियान में शिविरों के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि कोई भी नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिले,अभियान में विभागों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य किए जा रहे हैं, जिससे आमजन की लम्बित समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे, इस लक्ष्य के साथ अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 5 लाख रूपये तक का कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे लोग इलाज में लगने वाले भारी-भरकम खर्च की चिंता से मुक्त हो गए हैं। मोहेड़ा में Wbm सड़क निर्माण मोहेड़ा से खारखाली तक, wbm सड़क मोहेड़ा से रामनगर तक, wbm सड़क डोरानाखेड़ा से कोटड़ी तक, wbm सड़क नरवाली से डोराना तक आदि कार्यों की स्वीकृति जारी करने अधिकारियों को दिए निर्देश। शिविर में मौजूद उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलवाने के लिए दिशा निर्देश दिए । शिविर में शिविर प्रभारी सीमा खेतान, तहसीलदार अजयसिंह मीणा एवं प्रधान समरथ मीणा, अरनोद ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत,उपप्रधान कैलाश भाटी सरपंच ओमप्रकाश मीणा,उप सरपंच साहब,पंचायत समिति सदस्य नंदलाल पटवारी,पंचायत समिति सदस्य पूर्व प्रभु लाल मालवीय,कमल सिंह जी डोराना, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अशोक जी भावसार, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अनिल कुमार शर्मा, चुन्नीलाल डोरानाखेड़ा व वार्ड पंच मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button