प्रशासन गाँव के संग अभियान चुपना में जिला प्रमुख ने किए पट्टे वितरित

प्रशासन गाँव के संग अभियान चुपना में जिला प्रमुख ने किए पट्टे वितरित
अरनोद पंचायत समिति कि ग्राम पंचायत चुपना में सोमवार को प्रशासन गांव के संग आयोजन जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता एवं प्रतापगढ़ जिला प्रमुख इन्द्रा देवी मीणा मुख्य अतिथि में आयोजित हुआ । इस दौरान शिविर में आवासीय पट्टे 152,व 34,शौचालय स्वीकृति 5,नवीन जॉबकार्ड जारी 05,नरेगा जॉबकार्ड अपडेट 141,जॉबकार्ड सत्यापन 625 आदि प्रमाण पत्र जारी किए गए। जिला प्रमुख इन्द्रा देवी मीणा ने विद्यालय में बालिकाओं को साईकिल वितरित और सहकारी विभाग से नवीन ऋण स्वीकृत कर लाभार्थियों को चेक बाटे गए । जिला प्रमुख इन्द्रा देवी मीणा ने कहा कि आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ घर के नजदीक ही निराकरण हो, इसी सोच के साथ प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू किया गया है। अभियान में शिविरों के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि कोई भी नागरिक योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिले,अभियान में विभागों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य किए जा रहे हैं, जिससे आमजन की लम्बित समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में कोई भी पात्र व्यक्ति न छूटे, इस लक्ष्य के साथ अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 5 लाख रूपये तक का कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जा रही है। इससे लोग इलाज में लगने वाले भारी-भरकम खर्च की चिंता से मुक्त हो गए हैं। अधिकारियों को दिए निर्देश। शिविर में मौजूद उच्च अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलवाने के लिए दिशा निर्देश दिए । शिविर में शिविर प्रभारी सीमा खेतान, तहसीलदार अजय कुमार मीणा एवं अरनोद ब्लॉक अध्यक्ष अरुण सिंह चुंडावत, सरपंच साहब,उप सरपंच साहब,पंचायत समिति सदस्य, ,जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अनिल कुमार शर्मा, वार्ड पंच मौजूद रहे ।